लॉकडाउन का उल्लंघन कर व्यापार करने पर पुलिस ने की कार्यवाही

- Advertisement -

गौरव कटकानी@कालीदेवी
—————————————-
वर्तमान मे जिले मे 144 धारा लगी होकर कलेक्टर मिश्रा के आदेश क्र.2665/जेसी/2021 दिनांक 23.04.2021 के पालन मे जिले मे अत्यावश्यक सेवाओ को छोडकर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षैत्र मे कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) लगाया गया है। 27  अप्रैल को ग्राम हत्यादेहली मे आरोपी प्रभु पिता रमेश मेडा अपनी दुकान खोलकर लोगो को समान बेच रहा है । मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर अपराध क्र.133/2021 धारा 188, 269, 270 भादवि व 51(ख) आपदा प्रंबंधन अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है । बिमा मास्क वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 28 चालान बनाये गये है समन शुल्क 2800 रुपये वसूल किया गया है। उक्त कार्यवाही एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशन मे  sdop के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कलीदेवी उप निरी नरेन्द्रसिहं राठौर,कार्य.सउनि धनंजयसिहं प्र.आर. इन्द्रवीरसिहं सउनि महेश भामदरे द्वारा की गई।