कांतिलाल भूरिया ने कहा- केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबों के खाते में प्रतिमाह आएंगे 6 हजार रुपए, पलायन रोकने के लिए कांग्रेस को जिताएं

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
रतलाम झाबुआ लोकसभा के लिए मतदान 19 मई को होना है और इसी के दृष्टिगत कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने खरडूबड़ी में एक विशाल जनसभा की। इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस के पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से विजय बनाए ताकि देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी बन सके। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गरीब, किसान महिला के खाते में प्रतिमाह छह हजार रुपए जमा किए जाएंगे जिससे की वह अपना गुजर-बसर आसानी से कर सके और उन्होंने काम की तलाश में अन्य राज्यों की ओर गरमी के दिनों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। भाजपा के झूठे वादों के जाल में अब मतदाता को नहीं फंसना है क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी व भाजपा ने देशवासियों से झूठे वादे कर काबिज तो गए हैं लेकिन किसी भी वादों व घोषणाओं को उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही सरकार आवास निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए देगी तो वहीं मप्र की कांग्रेस सरकार कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपए दे रही है। कांतिलाल भूरिया ने उपस्थित ग्रामीणों से पंजे का बदन दबाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान विधायक वालसिंह मेड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्जमाफ किया है और भाजपा के लोगों ने कलेक्टर को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र न दिए जाने को लेकर आवेदन सौंपा है और रोक लगाई है। लोकसभा चुनाव होते ही सभी किसानों की प्रदेश सरकार कर्जमाफ कर देगी। इसके लिए आपको कांग्रेस को मजबूत करने के लिए 19 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है। सभा को रामा ब्लाक अध्यक्ष पति रूपसिंह डामोर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेशचंद्र जैन, झकेला सरपंच अमनसिंह मेड़ा, छापरी सरपंच कमता डामोर, खरडूबड़ी के र्काकर्ता रमेश डामोर, पिंटू डामोर, सोबान डामोर, मदनसिंह गौड़, अर्पित गौड़, मानंिह डामोर, सलेल पठान, इरशाद कुरैशी, निलेश कटारा के साथ झकेला, खरड़ूबड़ी, खरडूछोटी, छापरी, लिमखोदरा समेत आसपास के हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
)