सहकारी विपणन संस्था अधयक्ष पद चुनाव में सात उमीदवारों ने रखी दावेदारी, 15 मई को चुनाव

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

– काफी लंबे समय से अटके मेघनगर सहकारी संस्था संचालक मंडल के चुनाव आखिर माननीय न्यायलय के आदेशानुसार 15 मई को होना तय है। लोकसभा चुनाव 19 मई के ठीक 4 दिन पहले लोकसभा चुनाव व आचार संहिता के चलते विपणन सहकारी संस्था संस्था का चुनाव होना दोनों ही मुख्य पार्टी भाजपा व कांग्रेस के लिए साख बचाने का विषय है। 19 मई से पहले मेघनगर विपणन संस्था में दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों की जीत और हार होगी।किसी एक पार्टी के उम्मीदवार की जीत कार्यकर्ताओं में नया जोश और उमंग भर सकती है। इसीलिए मेघनगर विपणन संस्था के चुनाव अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम क्रमांक 49-ड (22) के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी कैलाश मुवेल विपणन संस्था सोसायटी मेघनगर के आदेश अनुसार निर्विरोध निर्वाचित संचालकों के नाम 11 मई को एक सूचना पत्र क्रमांक 6 में इस प्रकार घोषित किए गए संचालक पद हेतु अनारक्षित अंजली नितेश श्रीवास मेघनगर, आनंदी वर्दीचंद्र पडियार मेघनगर,विट्ठल प्रसाद दुर्गा शंकर शर्मा मेघनगर, प्रेम पिता फातिया बसोड़, प्रताप पिता सुकिया बारिया बेडवाली, कालू सिंह पिता बापू सिंह नलवाया, दल्ला हेमा वसुनिया हत्या दिल्ली सात संचालक पद हेतु चुनाव उम्मीदवार की दावेदारी मेघनगर विपणन संस्था हेतु रखी है। 15 तारीख को मतदान के बाद हार और जीत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी एवं विपणन संस्था पर भाजपा और कांग्रेस किस पार्टी का दबदबा रहेगा जिससे 19 मई लोकसभा चुनाव की भी कई दिशाएं तय होगी।

  • )