कपड़े बर्तन, स्टेशनरी, अनाज संग्रहित कर जरूरतमंद लोगों को तरूण परिषद करेगा वितरित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
इस दीपावली पुण्य सम्राट लोकसंत जयंतसेन सूरीश्वर मसा गुरुदेव की छठी पुण्योत्सव एवं व्याख्यान वाचस्पति यतीन्द्र सूरीश्वरजी के जन्मोत्सव निमित पर पारा चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी शशिकला श्रीजी की सुशिष्या साध्वी रत्नाश्री अविचलदृष्टा श्रीजी ठाणा- 7की निश्रा में तरुण परिषद पारा द्वारा जैन मंदिर प्रांगण आदिनाथ शंखेश्वर, सीमंधर धाम पर जयंतसेन दान शाला लगाई गई। 12 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस दान शाला मे समाज के लोगो को प्रेरित कर उनसे स्वेच्छिक दान लेकर गरीब, अनाथ, बेसहारा, असहाय, लाचार, लोगों तक पहुंचकर उन्हें वितरित करेंगे। इस अवसर पर परिषद के राजमल पोखरना, राकेश कोठारी, रिंकू छाजेड़, तरुण परिषद के पदाधिकारी अर्पित कोठारी, मौसम छाजेड़, पलाश कोठारी, सोमिल कोठारी जय सियाल, रितिक सियाल, मीडिया प्रभारी रिंकल नाहटा आदि उपस्थित थे।