भारत-तिब्बत सहयोग मंच एक राष्ट्रवादी संगठन, प्रदेशाध्यक्ष बोले – कैलाश मानसरोवर यात्रा का हमें स्वतंत्र अधिकार मिले

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
भारत तिब्बत सहयोग मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है जो जनहित में कार्य करता है। मीडिया के प्रभाव और सहयोग से ही जन जागरण संभव है। जिस तरह से हम अपने सभी तीर्थ स्थल जैसे अमरनाथ, केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि की यात्राएं निर्बाध रुप से करते हैं वैसे ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का हमें स्वतंत्र अधिकार मिले वहां जाने के लिए देशवासियों को किसी भी सरकार की आदेश या इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़े। साथ ही हम चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर पूर्ण स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनाए। उक्त उद्बोधन भारत-तिब्बत सहयोग मंच मालवा प्रांत के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह चौधरी के झाबुआ आगमन पर आयोजित जिला बैठक के दौरान मंच के जिलाध्यक्ष नीरज खतेडिया ने कहीं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व में गठित जिला कार्यकारिणी का एक-दूसरे से परिचय एवं साथ ही मंच के आगे की कार्ययोजना का क्रियान्वयन करने हेतु था। आयोजन का संचालन मंच के जिला उपाध्यक्ष नयन टवली ने किया। वही प्रदेश महामंत्री दीपक पवार ने भी उपस्थित लोगों से अपनी राय मांगी। साथ ही मंच से प्रदेश अध्य्क्ष भवरसिंह चौधरी ने भी अपनी बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मौर्य ने भी सभी के समक्ष अपनी बात कही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज खतेडिया, जिला महामंत्री हितेश सिंह चौहान (थांदला), जिला उपाध्यक्ष निलेश सिंह चंदेल (झाबुआ), राहुल पांचाल (थांदला), नयन टवली थांदला, जीवन सिंह पंवार (पेटलावद), प्रणव परमार थांदला एवं जिला मंत्री चिराग लक्षकर झाबुआ, प्रवीण वर्मा (झाबुआ), चिराग जैन (थांदला), दिनेश पाटीदार (रायपुरिया), शशांक तिवारी (कुंदनपुर) एवं कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर आईटी एवं मीडिया प्रभारी अजय सेठिया (थांदला) व सहमीडिया प्रभारी विनायक अहेरिया, कार्यकारिणी सदस्य में रवि डामोर, हार्दिक शर्मा, विजय मेडा, लक्की जोशी, गौरव गुंडिया, लक्की सिसौदिया, अजय राठौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी मंच के जिला मीडिया प्रभारी अजय सेठिया ने दी।
बैठक में यह लिए गए निर्णय
दीपावली के पहले पटाखा और इलेक्ट्रिक चाइना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार शांतिपूर्ण करना, जिले के व्यापारियों के साथ बैठक कर के उन्हें समझाइश दी जाए एवं लोगों से भी चाइना की वस्तुएं न खरीदने का प्रेमपूर्वक आग्रह किया जाएगा। 20 अक्टूबर से 14 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा एवं 1962 में चीन के आक्रमण में छीनी गई जमीन को वापस लेने का सर्वसम्मति से सांसद में संकल्प लिया गया था उसे याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम स्थानीय सांसद को अवगत करवाते हुए एवं चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने हेतु एक ज्ञापन दिया जाएगा जो पूरे जिले में दिया जाएगा। आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में छात्रों के बीच भारत.चीन संबंधों चीनी आक्रमण के विषय संबंधित निबंध प्रतियोगिता रखकर चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी जाएगी । इसके साथ ही जिले में महिला विभागए अधिवक्ता विभागए बुद्धिजीवी विभाग, विश्वविद्यालय छात्र विभाग, अर्थव्यवस्था एवं वाणिज्य विभाग के गठन के साथ जिले की सभी तहसीलों में भी भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएगी।