बिजली पोल लगाने हेतु गड्ढा खोदा केबल कटी, बीएसएनएल की सेवा ठप, बैंक कार्य बाधित

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिये आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
कस्बे में विगत माह से निजी कंपनी द्वारा ठेके पर बिजली तार एवं खंबे बदलने का कार्य किया जा रहा है तार के स्थान पर केवल लाइन डाली जा रही है कई स्थानों पर पुराने खंबों को बदला जा रहा है जिसके लिए ड्रिल मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इसी कड़ी में नए बस स्टैंड के पास एक पोल लगाने हेतु खोदे गए गड्ढे से बीएसएनएल की फाइबर केबल कट जाने से बैंक का कार्य बाधित हो गया सूचना दूरसंचार विभाग को दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार के कर्मचारी आम्बुआ स्थित बस स्टैंड के समीप सडक़ किनारे नया बिजली पोल लगाने हेतु उसके पास गड्ढा खोदने की ड्रिल मशीन से गड्ढा खोद रहे थे। महेश खंडेलवाल ने उन्हें बताया कि नीचे बीएसएनएल फाइबर केबल दबी हुई है।मगर कर्मचारी नहीं माने तथा गड्ढा खोद दिया गड्ढे में केवल पूरी तरह से कट गई जिस कारण कस्बे के वे टेलीफोन उपभोक्ता जिनके पास लैंडलाइन कनेक्शन है तथा एकमात्र नर्मदा झाबुआ बैंक की लिंक बंद हो गई। त्योहार का समय चल रहा है कई व्यापारी-कर्मचारी एवं छात्रवृत्ति वाले छात्र छात्राएं बैंक से रकम निकालने के लिए कतार में खड़े थे कुछ काउंटर पर चेक तथा विड्रॉल जमा करा चुके होकर पैसे मिलने की इंतजार कर रहे थे जिन्हें मायूस होकर वापस घर जाना पड़ा। बैंक द्वारा लिंक फेल होने तथा केबल कटने की जानकारी दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को अलीराजपुर दी गई। दूरसंचार अधिकारी यादव ने बताया कि सूचना मिली है मौका दिखवाता हूं तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लाइन दुरुस्ती हेतु कर्मचारियों को भेजा जाएगा। समस्या यह है कि जब तक फाइबर केबल नहीं जुड़ती है तब तक बैंक का कामकाज ठप रहेग। शनिवार तथा रविवार अवकाश रहेगा यदि सोमवार के पूर्व लिंक जुड़ जाती है तो ग्राहकों को बैंक सोमवार को भुगतान करेगी अन्यथा इंतजार करना पड़ेगा।