एजी ग्लास फैक्ट्री में लगी आग, धू-धू कर जल उठी फैक्टरी

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ
 कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कल्लीपुरा की बंद पड़ी हुई एजी ग्लास फैक्टरी में शाम अचानक आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग की लपटें एव धुंआ आसमान में उठने लगा। जब समीप ही अन्तरवेलिया चौकी पुलिस ने आसमान में धुंआ देखा तो वे कल्लीपुरा पहुंचे ओर फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग को बुझाया गया। बंद फैक्ट्री में लगी इस आग पर जल्दी बुझा लिया गया नही तो अगर देर हो जाती तो यह आग विकराल रूप धारण कर लेती ओर पूरी फैक्ट्री में फैल सकती थी।

 लापरवाही से लगी आग –
कल्लीपुरा की इस फैक्ट्री में लगी आग के बाद ग्रामीणों में चर्चा थी कि इस फैक्ट्री के मालिक की लापरवाही के चलते यह आग लगी है। क्योंकि यह फैक्ट्री काफी समय से बंद है और इस फैक्ट्री में लोहे का काफी सामान पड़ा हुआ है जो वर्तमान में इसका मालिक है उनकी लापरवाही है उन्होंने उस लोहे को किसी को बेच दिया और वे जब इसमे रखे लोहे को गैस कटर से काट रहे होंगे तभी लोहे के बायलर में कुछ ज्वलन शील पदार्थ होने से आग लग गई और फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य किसी की निगरानी में किया जाना चाहिए जिससे ऐसे हादसे से बचा जा सके।
)