एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और छह सहायिकाओं की सेवा समाप्त

- Advertisement -

झाबुआ, एजेंसीः जिले के राणापुर में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और छह सहायिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राणापुर ने इस आशय के आदेश जारी किए है।
दरअसल, संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा भोपाल ने हाल ही में एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार आंगनवाडी, मिनी कार्यकर्ताओं सहायिका को आयु से संबंधित मेडिकल बोर्ड के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। इसी आदेश के आधार पर परियोजना अधिकारी राणापुर ने प्रमाण पत्र देने के लिए सात दिन की समय सीमा तय की थी। इस आदेश के आधार पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने वाली 3 सहायिका द्वारा मेडिकल बोर्ड का आयु संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
इस आधार पर परियोजना अधिकारी ने एक आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं 6 सहायिकाओं की सेवा समाप्त की गई है। जारी आदेशानुसार
  • संतुबाई आंगनवाडी सहायिका ग्राम समोई बरखेडा फलिया,
  • जेमती बाई आंगनवाडी सहायिका समोई बोहरा फलिया,
  • मंगीबाई ग्राम परतली मोरी फलिया,
  • सेंगाबाई ग्राम बाल्दीमाल,
  • रतनीबाई ग्राम बन भंडारी फलिया,
  • झेतरीबाई ग्राम मातासुला बडा मावजी फलिया एवं
  • गल्लुबाई मिनी कार्यकर्ता ग्राम बुचाडुगंरी निचवास फलिया की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।