इटली में 21 से 24 जून होने वाली आयोजित वल्र्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी ग्रामीण अंचल की बालिकाएं

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

ग्रामीण अंचल की दो बालिकाएं अपनी प्रतिभा के दम पर विदेश में भारत का नाम रोशन करने जा रही है । स्थानीय न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत देविका संजय मोदी (पाटनए राजस्थान) एवं एमडीएच बामनिया में अध्ययनरत दीक्षा आनंद जोशी (बड़ी सरवा) राजस्थान इटली में 21 से 24 जून तक आयोजित हो रहे प्रथम स्लिंगशॉट (गुलेल) वल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। दीक्षा और देविका ने अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। नेशनल स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी लव कुमार जाधव एवं कोच बिलाल अहमद खान ने बताया कि उक्त चार दिवसीय वल्र्डकप इटली के उम्बरिया राज्य के पीजी जिले में गुएल्डो टेडीनो सिटी में आयोजित होगा जिसमे दीक्षा एवं देविका सीनियर आयु वर्ग में हिस्सा लेंगी । दीक्षा एवं देविका के द्वारा उक्त वल्र्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर मध्यप्रदेश स्लिंगशॉट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी, जनरल सेक्रेटरी एवं कोच नवीन सोलंकी, एमडीएच विद्यालय परिवार, न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल परिवार एवं परिजनों ने दोनों बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।