आदिवासी युवतियों पर पटाखे फेकने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज की एफआईआर…

- Advertisement -

दिनेश वर्मा/ झाबुआ
झाबुआ जिले के पेटलावद में गाय गोहरी पर्व पर कुछ युवकों द्वारा रास्ते से जा रही आदिवासी युवतियों के ऊपर पटाखे छोड़ने के मामले में वायरल हुए वीडियो पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया हैं। बताया जा रहा है, पुलिस ने मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है और उन पर एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दे कि वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तमाम आदिवासी संगठनों ने इसका विरोध किया था और एफआईआर की मांग की थी। इसके बाद ताबड़तोड तरीके से पुलिस ने युवकों की पहचान कर रात से उठाना शुरू किया और आज सुबह एफआईआर की। एसडीओपी सोनू डावर ने बताया मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों पर धारा 336, 34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। युवकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।