अंततः एफआईआर हुई पटवारी पर ; झाबुआ Live की खबर के बाद जागा राजस्व अमला

- Advertisement -

 

झाबुआ Live ————–

@ चदभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

झाबुआ Live की खबर का एक बार फिर बडा असर हुआ है सोमवार शाम को झाबुआ Live ने एक पटवारी सरकार पर भारी शीष॔क से खबर प्रकाशित कर खुलासा किया था कि राजस्व मंत्री द्वारा विधानसभा पटल पर 7 मार्च को मेघनगर के पटवारी नटवर कछोटिया को निलंबित करने की घोषणा के साथ एफआईआर दर्ज करवाने का एलान किया था पटवारी नटवर कछोटिया पर थादंला विधायक कलसिंह भूरिया ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सर्वे नंबर 332 की 1.35 हेक्टेयर जमीन को सामान्य के खाते में चढा दिया था । विधानसभा मे राजस्व मंत्री द्वारा घोषणा के बाद तहसीलदार मेघनगर द्वारा औपचारिकता दिखाते हुए सिर्फ एक पत्र मेघनगर थाने पर सोंपा गया था लेकिन कोई दस्तावेज नहीं सोंपे गये थे लेकिन झाबुआ लाइव की खबर के बाद हरकत में आये राजस्व विभाग द्वारा आनन फानन में राजस्व विभाग द्वारा दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध करवाऐ गये जिसके बाद पटवारी नटवर कछोटिया के खिलाफ आयपीसी की धारा 419 ; 420 ; 467 ; 471 एंव एसटी & एससी एक्ट की धारा 3 ( 2 ) (v ) के तहत मामला दर्ज किया गया है मेघनगर टीआई जे आर बर्डे ने बताया कि चुंकि मामले मे अब ST & SC एक्ट लगा है इसलिए मामले की जांच थादंला एसडीओपी मनोहर सिंह गवली करेंगे ।