EXCLUSIVE: जेवियर मेडा को भी लगा झटका, विधानसभा में जिसकी वजह हारे, पंचायत चुनाव में उसे हरा नहीं सके

- Advertisement -

झाबुआ ”आजतक” डेस्कः झाबुआ जिले में पंचायत चुनाव में भले ही कांग्रेस का परचम लहराया हो लेकिन इन चुनाव नतीजों से कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व विधायक जेवियर मेडा मायूस होंगे। उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर अपने उम्मीदवारों की पैनल मैदान में उतारी थी लेकिन बावजूद इसके वह चुनाव में खास सफलता हासिल नहीं कर सके।

जेवियर मेडा के लिए चुनाव परिणामों से ज्यादा सबसे बड़ा झटका कलावती भूरिया की जीत से लगा। विधानसभा चुनाव मे कलावती भुरिया यहाँ से कांग्रेस की बागी बनकर चुनाव लडी नतीजा कांग्रेस के जेवियर मेडा को पराजय हाथ लगी। जेवियर इस हार का दर्द अब तक नहीं भूले। उन्हें विधानसभा में मिली राजनीतिक हार का बदला लेने का मौका हाथ लगा तो ऐसे में इन पंचायत चुनाव मे जेवियर मेडा चुनावी बिसात में अपने मोहरों को कुछ इस तरह से चल रहे थे कि भूरिया को शह और मात दी जा सके।

Kalawati Bhuriyaपार्टी के भीतर ही विरोधी खेमे से मिल रही इस सियासी चुनौती से कलावती-कांतिलाल भूरिया को खासी परेशानी आ रही थी लेकिन आखिर में कलावती ने दमदार तरीके से जीत दर्ज की।

इतना ही नहीं पार्टी विरोधी कार्य को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने काफी गंभीरता से लिया तथा झाबुआ व पेटलावद के पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा एवं वालसिंह मेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए समयावधि में स्पष्टीकरण मांगा है। जारी किये गये शोकाज नोटिस में यह भी कहा गया है कि उक्त दोनों पूर्व विधायकों द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में दोनो पूर्व विधायकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।