52 दिनो तक या तो थम जायेगे या कम चलेंगे यात्री गाडियो के चक्के

- Advertisement -

झाबुआ live डेस्क के लिऐ ” बामनिया” से ” लोकेंद्र चाणोदिया” की ” EXCLUSIVE” रिपोर्ट ।

रेल्वे की घोषणा
रेल्वे की घोषणा

IMG-20150909-WA0021

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली करीब 30 यात्री ट्रेने 52 दिन तक नहीं चलेंगी। रेलवे ने यह निर्णय जनवरी व फरवरी 2016 में होने वाले संभावित कोहरे की वजह से लिया हैं। इन ट्रेन में मुंबई से लेकर जयपुर व उज्जैन से चलने वाली यात्री ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में उन को समस्या आएगी जो बारात ट्रेन से ले जाने की सोच कर बैठे हैं। इन ट्रेन में देश की वीआईपी मानी जाने वाली ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ये ट्रेने 2016 में 8 जनवरी से 29 फरवरी तक नहीं चलाई जएंगी।

यह ट्रेने पूरी तरह से रहेगी बंद 

———————————————–

14309 उज्जैन-देहरादुन एक्सप्रेस

14310 देहरादुन-उज्जैन एक्सप्रेस

इन वार पर नही चलेगी यह ट्रेने

————————————————-

12415 इंदौर-निजामुद्दीन मंगलवार व शुक्रवार

12416 निजामुद्दीन-इंदौर सोमवार व गुरुवार

12465 जोधपुर-इंदौर मंगलवार व शुक्रवार

12466 इंदौर-जोधपुर सोमवार व गुरुवार

12904 अमृतसर-मुंबई मंगलवार

12903 मुंबई-अमृतसर रविवार

12919 इंदौर-जम्मूतबी सोवार व शुक्रवार

12920 जम्मूतबी-इंदौर बुधवार व रविवार

12925 बांद्रा-अमृतसर बुधवार व रविवार

12926 अमृतसर-बांद्रा मंगलवार व शुक्रवार

12951 मुंबई-दिल्ली राजधानी मंगलवार

12952 दिल्ली-मुंबई राजधानी बुधवार

12953 अगस्त क्रांति शनिवार

12954 अगस्त क्रांति रविवार

19019 बांद्रा-देहरादुन सोमवार व गुरुवार

29019 मंदसौर-कोटा सोमवार व गुरुवार

19020 देहरादुन-बांद्रा बुधवार व शनिवार

29020 कोटा-मंदसौर बुधवार व शनिवार

19024 जनता एक्सप्रेस मंगलवार व गुरुवार

19023 जनता एक्स मंगलवार व शनिवार

19037 अवध एक्स बुधवार

19038 अवध एक्स शनिवार

19665 खजुराहो-उदयपुर सोमवार व मंगलवार

19666 उदयपुर-खजुराहो बुधवार व शनिवार

12963 मारवाड़ एक्स मंगलवार व गुरुवार

12964 मारवाड़ एक्स सोमवार व बुधवार

12981 दिल्ली-उदयपुर बुधवार व शनिवार

12982 उदयपुर-दिल्ली गुरुवार व् रविवार

बडा सवाल – क्या भविष्य वेक्ता  है रेल्वे के पास 

दरअसल रेल्वे ने यह एलान इसलिए किया है कि क्योकि अक्सर जनवरी ओर फरवरी मे ठंड के चलते उत्तर भारत मे कोहरा बहुत होता है जिससे गाडीया  घंटो लेट चलती है भारतीय रेल्वे कोहरे से निपटने का मैकेनिज्म विकसीत करने के बजाय अनुमान आधारित काम करते हुए ट्रेने ही बंद कर रहा है ।