3 घंटे तक मशक्कत करती रही पुलिस, नहीं मिला कोई भी शव ले जाने के लिए वाहन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
कुछ दिनों पूर्व दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसे पुलिस थाना प्रभारी द्वारा कचरा वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया था जिसमें पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी आज एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। नगर के कृष्ण मंदिर एसबीआई एटीएम के पास गली में रात्रि 2 बजे के आसपास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला जिसकी पहचान गौरव पिता मोतीलाल 28 वर्ष निवासी किला जोबट मार्ग के रूप में हुई। मृतक का शव को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला जिससे पुलिस को करीब 3 घंटे तक मशक्कत करना पड़ी उसके बाद पुलिस को पत्रकारों की उपस्तिति में सुबह 5 बजे हाथ ठेलागाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक के शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की मौत की घटना को पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
कब तक होता रहेगा शवों का अपमान?
जहा पूर्व में शव को कचरा वाहन में लाने के मामले को सभी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया ने जमकर विरोध जताने के बाद भी जनप्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे वही स्वास्थ विभाग पर भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है।
जनप्रतिनिधि की सुनो-
स्वास्थ विभाग अगर चाहे तो रोगी कल्याण समिति से शव वाहन खरीद सकती है समिति के पास 5 लाख की एफडी है।
– राकेश राठौड़, भाजपा महामंत्री, जोबट