2000 के कथित नकली नोट को लेकर विवाद : जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
खवासा चौकी के अंतर्गत एक ढाबे पर हुए विवाद और पेट्रोल के बदले कथित रूप से 2000 रुपए के नकली नोट के इस्तेमाल को लेकर खवासा पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। इस्तेमाल किया गया 2000 का नोट नकली है या असली इसकी जांच करवाई जा रही है।
ये है घटनाक्रम-
सोमवार शाम गजनीखेड़ी निवासी धर्मेंद्र पिता भरत पाटीदार और दीपक राजेन्द्र सिंह राजपूत ने थांदला खवासा मार्ग पर सुजापुरा से 300 रुपए का पेट्रोल भरवाकर बदले में पेट्रोल विक्रेता को 2000 का नोट दिया और बाकी के रुपए लेकर खवासा के पास एक ढाबे पर खाना खाने रुके। पेट्रोल विक्रेता शोभा बाई को बाद में नोट नकली होने का संदेह हुआ जिसपर उसने अपने परिचितों को बताया। परिचित बाइक सवारों को ढूंढने के लिए खवासा की ओर आए जहां खवासा थांदला रोड पर ढाबे पर खाना खा रहे दोनों बाइक सवार और पेट्रोल विक्रेता में विवाद हुआ। विवाद के बाद युवकों ने कथित नकली नोट बदल कर दे दिया। विवाद जानकारी पाकर खवासा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। खवासा चौकी प्रभारी शिवराम निर्वेल ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया है। नोट को जांच हेतु झाबुआ ले जा रहे है। नोट जांचकर बैंक जैसा भी लिखित में देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।