108 गरुड़दास बने इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर के नए महंत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम नवापाड़ा स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर महंत 108 गोविंददासजी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन बुधवार को मंदिर के लिए नए महंत कि चादर विधि एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारो श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के महंत गोविंददासजी महाराज के स्वर्गवास उपलक्ष्य इस त्रिदिवसीय धार्मिक आयोजन में कई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। अंतिम दिन मंदिर के नए महंत के रुप में हुई चादर विधि में मुख्य अतिथि अयोध्यादासजी महाराज, नर्मदा विरक्त मंडलाध्यक्ष भरतदासजी महाराज, बड़ोदरा विरक्त मंडलाध्यक्ष शंकरदासजी महाराज, संत रत्न महंत श्री 108 दयारामदासजी महाराज पीपलखुंटा तीर्थ की उपस्थिति में महंत श्री 108 गरुड़दासजी महाराज त्यागी को महंती सुपुर्द कर विधि संपन्न करवाई। चादर विधि के बाद रामायण मंडल पारा, नवापाड़ा एवं पारा नगर के भक्तों ने गुरु पूजन कर गरुड़दास जी को शाल भेंट की। दोपहर पश्चात संत-महात्माओं का भंडारा हुआ इसके बाद शाम को श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस त्रिदिवसीय आयोजन में पारा के साथ आसपास के कई ग्रामीण बंधु एवं बोरी, रानापुर, झाबुआ सहित कई अन्य स्थानों के नागरिकों ने अपनी सहभागिता की। आयोजक मंडल द्वारा सभी श्रद्धालुओं एवं दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।