खुले मे शोच से मुक्त अलीराजपुर के लिऐ चलेगा अभियान ; आप भी बने हिस्सेदार

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान ” बबलू” की रिपोर्ट । 

अलीराजपुर जिले को ” खुले मे शोच से मुक्त ” करने के अभियान के लिए कलेक्टर ” गणेश शंकर मिश्रा” ने अब इस अभियान मे आम लोगो की भागीदारी को बढावा देने का फैसला किया है । कलेक्टर ने बताया कि अलीराजपुर जिले को खुले मे शोच से मुक्त करने का एक महाअभियान शुरु किया जाना है ओर उसके लिए आम जनता से सरकार ने एक खुली प्रतियोगिता के जरिए दो सुझाव आमंत्रित किये है । पहले मे ” खुले मे शोच मुक्त अभियान ” को किस नाम से चलाया जाये इसके लिए आम नामरिको को ” अभियान” का शीष॔क देना है । चार दूसरे मे इस अभियान का ” प्रतीक चिह्न ” यानी ” मोनो ” देना है । कलेक्टर गणेश शंकर मिश्र ने बताया कि शीष॔क & लोगो दोनो के लिए श्रेष्ठ शीष॔क & मोनो पर 5 -5 हजार इनामी राशि प्रदान की जायेगी । यह शीष॔क & लोगो बनाकर जमा करने की तारीख 12 नवंबर तय की गयी है यह शीष॔क & लोगो जिला पंचायत अलीराजपुर मे जमा करवा सकते है ।