वाहनों को बीच सडक़ पर खड़े रहने से राहगीरों की बढ़ी परेशान, जिम्मेदार अमला मौन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर की सडक़ों के बीचोबीच दिनभर वाहनों के खड़े रहने से अब राहगीर परेशान हैं। ग्राम में बस स्टेशन होने के बाद भी बस गांव के अंदर नहीं जाने से बसे रोड पर ही खड़ी रखने से जाम जैसी स्थति बन जाती हैं, वहीं सैकड़ों जीप संचालक मनमर्जी व दादागिरी से जहां-तहां वाहन खड़े कर देना अब नियति बनती जा रही है, जबकि इस ओर न तो पुलिस का ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का। स्कूल चौराहे पर यातायात का एक भी जवान नजर नहीं आता है। दुकानदारों द्वारा भी दुकानों का सामान बाहर निकालकर रखा है जिससे राहगीरों की तकलीफों में और इजाफा कर दिया है। इसके पूर्व थाना प्रभारी राम बाबू शर्मा ने यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अलीराजपुर की और से साईं मन्दिर के यहां जीप संचालकों को खड़ा करवाया जाता था व कुक्षी की ओर से थाने के सामने वाहनों को खड़े करवाने का सफल प्रयास किया था जिनके जाने के बाद हफ्ता वसूली करने वालों को परेशानी होने से अब जहां मर्जी होती है वाहन खड़े कर देते हैं। इसके साथ ही जीपों को ओवरलोड कर चलाते हैं लेकिन जिम्मेदार ट्रैफिक अमला यह सब कुछ आंखे मूंद कर देखता है, लेकिन न जाने जीप संचालकों पर कार्रवाई करने से क्यों कतरता है, समझ से परे हैं। इस संबंध में सरपंच समरथसिंह मोर्य का कहना है कि ग्राम में पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी को परेशानी न हो और यातायात का पालन सभी को करना चाहिए।