हिंदू बहन व मुस्लिम भाई वर्षों से निभाते आ रहे हैं रिश्ता

- Advertisement -

चांद मोहम्मद को राखी बांधी उनकी बहन वंदना

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में पंचमी पर भी रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि वाणी समाज में पाचम पर रक्षाबंधन पर्व मनाने की परंपरा रही है। इस दौरान समाजजनों में उत्साह दिखा। बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने अपने ससुराल से भाइयों के घर पहुंची और उनकी कलाई पर रेशम की डोर बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसी के बाद भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन के साथ कपड़ों के साथ सोना-चांदी के आभूषण गिफ्त के तौर पर दिए। वही रक्षाबंधन के पर्व पर सांप्रदायिक सौहाद्र्र भी दिखाई। इस दिन जोबट से वंदना कमलेश वाणी नानपुर में रहने वाले अपने मुस्लिम भाई के लिए रक्षासूत्र लाई और घर पहुंचा भाई की कलाई पर बांदा तथा अपने भाई चांद मोहम्मद के लिए खुशहाली व तरक्की के साथ उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद चांद मोहम्मद शेख ने अपनी बहन वंदना को तोहफे दिए और उनकी खुशहाली व स्वास्थ्य की दुआएं की। मुस्लिम भाई व हिंदू बहन का यह पवित्र रिश्ता करीब 20 वर्षों से जारी है और वंदना अपने भाई चांद मोहम्मद को प्रतिवर्ष राखी बांधने अपने ससुराल से पहुंची है जो नगर में भाईचारा-सौहाद्र की अनोखी मिसाल है।