शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए क्षेत्र की प्रत्येक स्कूल-आंगनवाडिय़ों के निरीक्षण के लिए करूंगी पैदल दौरे : विधायक भूरिया

- Advertisement -

सुनील खेड़े जोबट
पिछले 15 वर्षों में जिले में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है अब समय आ गया है कि स्कूल व आंगनवाडिय़ों का पैदल पैदल करूंगी। दौरा स्थानीय डाक बंगला पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोबट विधायक बहन कलावती भूररिया ने कहा कि पूरे जिले में कई स्कूलों में ताले लटके हुए रहते थे हमने अटैचमेंट तुड़वा कर सभी स्कूलों में शिक्षकों को पहचाने की कोशिश की है। अब आप सभी कार्यकर्ता अपने अपने छेत्र में ध्यान रखें कि स्कूल समय पर खुल रहा या नही शिक्षक आ रहे या नही। मुझे पता चला है कि नेता लोग अपने पसंदीदा अतिथि शिक्षकों को भर्ती करवा देते है जो कि स्कूल जाते ही नही और हराम का पैसा लेते है इस बार ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलो मैं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दिलाई जाएगी। महिला बाल विकास अधिकारी बघेल को बुलाकर निर्देश दिए कि शासन की योजनानुसार काम करो और एक से अधिक सहायता समूहों को हटाओ और फील्ड में जाकर चेक करो कि बच्चों को मेनू अनुसार भोजन मिल रहा है या नही। कॉलेज के प्रिंसिपल और फारेस्ट विभाग के रेंजर को बुलाकर भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मम्मा मिया, डॉ आराम पटेल, भुरू अजनार, मोनू भय्या, सुनील खेड़े, रमेश मेहता, केशर सिंह पटेल, महेश मेहड़ा, करन बेहडिय़ा, वेरसिंग पटेल, सुल्तान भाई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
)