वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में भव्य श्रीमद् भागवत कथा 25 मार्च से, होंगे भव्य आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
देश व प्रदेश में धार्मिक आयोजनों में प्रसिद्धि पा चुके वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा। आयोजक मंडल व प्रख्यात समाजसेवी सुरेशचंद्र (पप्पू भैया) पूरणमल जैन ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन गणेशजी, महालक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी व अम्बे मां की प्रतिष्ठा की नवमीं वर्षगांठ में रामनवमीं, महावीर जयंती एवं हनुमान जयंती के उपलक्ष्य होंगे। कार्यक्रम की मंगल बेला में 25 मार्च को भव्य कलशयात्रा स्थानीय सुराना कम्पाउंड से फुटतालाब के लिए दोपहर 2.30 बजे निकाली जाएगी जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के नर्तक दल विभिन्न पारंपरिक वेशभूषाओं में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही हाथी-ऊंट भी इस शोभायात्रा में आकर्षक का केंद्र होंगे। इसी के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो जाएगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय युवा संत भगत भास्कर स्वामी श्री प्रमोद सुधाकरजी महाराज (रंग महल धाम हरिद्वार) के मुखारबिंद से 25 से 31 मार्च तक भागवत कथा का रसपान प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक श्रोताओं को करवाया जाएगा। वही इस विशाल धार्मिक आयोजन में रामनवमीं के मौके पर 25 मार्च रविवार को बाल कृष्ण लीला (यशोदा कृष्णा लीला) अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रास राजेश्वरी लीला संस्थान वंृदावंदन द्वारा कलाकारों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक पप्पू भैया-चुन्नु भैया मित्र मंडल के राजेश जैन व जैकी जैन ने बताया कि धार्मिक आयोजनों की कड़ी में 26 मार्च को बाल कृष्ण लीला (माखन चौर) में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रास राजेश्वरी लीला संस्थान द्वारा कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां, 27 मार्च को गुजराती आदिवासी गायिका किंजल दवे (चार-चार बंगडी वाली गाड़ी लाई दु) की गायिका द्वारा गुजराती एवं आदिवासी गीतों की प्रस्तुतियों से फुटतालाब को गूंजायमान करेंगी। इसी के तहत 28 मार्च को विराट कवि सम्मेलन होगा, जिसमें प्रख्यात कवि सत्यानारायण सतन (इंदौर) हास्य रस, हरिओम पंवार (मेरठ) वीररस, जगदीश सोलंकी (कोटा) गीतकार, धमचक मुलतानी (रतलाम) हास्य रस, डॉ. अनुसपन कवयित्री (भोपाल) श्रंृगार रस, मुन्ना बेटी (मंदसौर) हास्य रस तथा निसार रंभापुरी अपने काव्य पाठ के देर रात तक वीर रस, हास्य व गीत से श्रोताओं को बांधे रखेंगे, तो वहीं 29 मार्च महावीर जंयती के शुभ अवसर पर विष्णु सागर की भजन संध्या होंगी जिसमें जैन, मातारानी, हनुमानजी के शानदार फिल्मी गीतों पर आधारित प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। धार्मिक कार्यक्रमों की आगामी बेला में 30 मार्च को त्रिलोक मोदी द्वारा जैन भजन संध्या की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य बजन कलाकार द्वारा भजन संध्या कॉमेडी शो दि कपिल शर्मा शो का मुख्यपात्र गुत्थी के किरदार में अंंकित सिसौदिया द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी के साथ 31 मार्च हनुमान जयंती के अवसर पर हंसराज हंस द्वारा अपने ग्रुप के साथ हनुमानजी के धार्मिक भजनों से वनेश्वर धाम गूंजायमान होगा। वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 1 अप्रैल को ऐतिहासिक फ्यूजन बैंड द्वारा सूफियाना अंदाज में भजनों और बॉलीवुड गीतों को प्रख्यात जयपुर के अर्टिस्ट अपनी राजस्थानी शैली की जुगलबंदी अपनी मनमोहक अदा में पेश करेगी। धार्मिक आयोजन को लेकर जैकी जैन ने बताया कि वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में प्रतिदिन रात्रि में 8.30 बजे से कार्यक्रम होंगे। वहीं प्रतिदिन भंडारा दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगा जिसमें हजारों धर्मावलंबी मौजूद रहेंगे। राजेश जैन ने बताया कि प्रतिदिन ऐतिहासिक वनेश्वर धाम फुटतालाब पर साईं चौराहे से नि:शुल्क बस सेवा धर्मावलंबियों के की गई है। इसी के साथ फुटतालाब में शानदार मेला भी आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम में हजारों लोग प्रतिदिन पहुंचने को लेकर आयोजक मंडल ने शानदार बैठने, जल-पान करने की व्यवस्था रखी है।