लंबेला मे फिर से तेंदुआ लौटने की अफवाह , वन विभाग ने नकारा

- Advertisement -

झाबुआ live डेस्क के लिऐ ” कुंदनपुर” से अंतिम ठाकुर की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

03 jhabua-4

दो दिनो तक ग्रामीणों एंव वन विभाग के साथ साथ पुलिस को छकाने वाले ” तेंदूऐ” के लौट आने की अफवाह शनिवार शाम को फिर से फैल गई इसका आधार गाव की किसी महिला के बयान को बनाया जा रहा है गाव वालो के अनुसार तेंदूऐ को दो शावकों के साथ देखा गया है हालाकि वन विभाग के सूत्रों ने इस दावे को यह कहते हुऐ खारिज कर दिया है कि गुरुवार को लंबेला मे आया तेंदुआ नर तेंदुआ था ओर अगर वह वापस लौटा है तो दो शावक उसके साथ नही हो सकते क्योकि शावक मादा तेंदूऐ के साथ रहते है वन विभाग का दूसरा आधार यह है कि उन्हें फुट माक॔ नही मिले है । दिक्कत यह है कि वन विभाग अपने पिंजरे हटा चुका है ओर अगर कही ग्रामीणों की बात सही निकली तो दिक्कत हो जायेगी क्योकि यह संभव है कि नर तेंदुआ चला गया हो ओर मादा तेंदुआ उसकी तलाश मे बच्चो के साथ आ गयी हो ? अब ग्रामीण सही है या वन विभाग यह कल सुबह तक पता चल सकेगा ।