रेलवे ने देहरादून को लेकर संशोधित किया अपना फैसला, अब ब्रांदा से भरतपुर तक ही चलेगी देहरादून ट्रेन

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

रेलवे द्वारा आज जारी पत्र जिसमें निरस्त के बजाय ब्रांदा से भरपपुर तक तीन माह तक ट्रेन चलाने का आदेश है।
बामनिया रेलवे स्टेशन पर स्थित सूचना बोर्ड जिसमें देहरादून को तीन माह के लिए निरस्त करने का संदेश लिखा गया था।

आखिरकार रेलवे ने 24 घंटे के भीतर ही देहरादून एक्सप्रेस को तीन महीने के लिए रद्द करने यानी बंद करने के अपने फैसले को बदल दिया। रेलवे ने पहले ट्रेन नंबर 19019/19020 देहरादून एक्सप्रेस को तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया था, लेकिन अब रेलवे इसे दो दिन के लिए ही निरस्त किया है। अब रेलवे द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के तहत देहरादून एक्सप्रेस 10 नवंबर 2019 से 6 फरवरी 2020 तक ब्रांदा ट्रमिनल से राजस्थान के भरतपुर जंक्शन तक ही चलेगी। गौरतलब है कि देहरादून एक्सप्रेस मथुरा व हरिद्वार जैसे धार्मिक एवं आधियात्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंचाने के लिए बेहद उपयोगी ट्रेन थी। इन दोनों धार्मिक स्थलों तक यह ट्रेन नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन जिन यात्रियों को रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, आलोट, चौमेला, कोटा आदि स्थानों तक सफर करना है तो उनके लिए यह सुविधा बनी रहेगी।

 )