रुपया जमा करने ” बैंक ” आ रहे दो ग्रामीण हुए हादसे का शिकार

- Advertisement -

झाबुआ Live के राणापुर से मयंक गोयल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

img-20161113-wa0009

देश में सरकार के द्वारा कुछ 500-1000 हजार के नोट बंद दिए। बैंक में जमा करने के निर्देश दिए। इसके कारण बैंको के बाहर लोगो का जमावड़ा सुबह से लग जाता है। ऐसे ही पहले नम्बर लग जल्दी काम हो जाये ऐसा सोचकर ग्राम कुंदनपुर में दो युवक दिलीप पिता रमसू,अजय पिता मुकेश सुबह 5:30 बजे अपनी मोटरसाइकल से राणापुर भारतीय स्टेट बैंक में रूपये जमा करने के लिए निकले। लेकिन राणापुर पहुचने से पहले ग्राम टांडी में करीब 6 बजे आसपास किसी अज्ञात कार युवको गाड़ी को टक्कर मार दी। गांव के लोगो की सूचना के बाद 108 बुलाया गया के इएमटी विजय सिंगाड लोगो की मदद से राणापुर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ दिलीप में दाहिने पैर का पंजे टूट गया। वही अजय के दाहिने पैर घुटने के चोट आने फेक्चर हो गया। बाद परिजनों द्वारा दोनों को दाहोद ले जाया गया । पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।