रुपए व आवश्यक दस्तावेजों से भरा बैग परिचालक जाहिद पठान ने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस सिंह भदौरिया की रिपोर्ट

  •  बाजना निवासी एक यात्री प्रदीप बस सर्विस बड़वानी-थांदला में बैठकर झाबुआ से विगत दिनों जोबट पहुंच गए, लेकिन जल्दबाजी में वे अपना बैग जिसमें नकदी 6 हजार रुपए, आवश्यक दस्तावेज, एंड्रोयड मोबाइल, बैंक की चेक-बुक रखे हुए बैग को बस में भूलकर चले गए। जब परिचालक जाहिद पठान ने लावारिस हालत में बैग पाया तो उन्होंने बैग संभालकर रख लिया। जब दूसरे दिन यात्री श्री जैन बैग की खोजबीन में बस परिचालक के पास पहुंचे तो उन्होंने बैग लौटा दिया। इस पर परिचालक पठान को यात्री ने धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि विगत वर्ष भी एक यात्री का बैग जिसमें बहन की शादी के लिए रखे हुए छह लाख रुपए के आभूषण एवं एक लाख रुपए की नकदी थी, उसे भी परिचालक पठान ने लौटा दिए थे। प्रदीप बस के परिचालक जाहिद पठान की इमानदारी की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।