राष्ट्रीय पेंशन योजना एनपीएस जागरूकता पखवाड़ा 15 फरवरी तक

- Advertisement -

झाबुआ। पीएफआरडीए द्वारा 15 फरवरी तक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के संबंध में नवीन पेंशन योजना एनपीएस से जुडे अभिदाताओं को जानकारी देने के लिए जागरूकता पखवाड़ा घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत अभिदाताओं के एनपीएस से संबंधित कार्य किये जा रहे है एवं एनपीएस से संबंधित एप्स की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। इस बारे में कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि एनपीएस के अभिदाता अपनी पेंशन संबधी जानकारी के लिए एनपीएस एप डाउनलोड करे। एनपीएस एप के माध्यम से अभिदाता अपने टेलीफोन-मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी में तब्दीली कर सकते हैं। साथ ही अपने गोपनीय पासवर्ड बदल सकते है। अंशदान कटौती के पिछले 5 लेन-देन देखने की सुविधा है। इसी के साथ आधार कार्ड प्रमाणीकरण का उपयोग पते में संशोधन किया जा सकता हैं एवं वित्तीय वर्ष का स्टेटमेंट हेतु ई-मेल पर अनुरोध किया जा सकता है।