आला अधिकारियों के सुपरविजन में होगा प्रधानमंत्री आवास की सूची का सत्यापन

- Advertisement -

झाबुआ। जिले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत कर दिए हैं। निर्माण कार्य का प्रचलन है। आगे इस वर्ष पुन: लगभग 10 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाने है। इसके लिए पात्र हितग्राही का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करना है। आगामी 18-19 एवं 20 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें दावे आपत्तियां आमंत्रित कर ग्राम सभा में निराकरण किया जाएगा। इससे पात्र हितग्राही को आवास मिल सकेगा एवं अपात्र व्यक्ति का नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा की गई कार्रवाई का सुपर विजन करने के लिए जिला अधिकारियों को 3-4 ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची के सत्यापन का कार्य अपने सुपरविजन में करेंगे। इस ग्राम सभा में सभी अधिकारी ऐसे लोगो को भी सूचीबद्ध करेंगे, जो आवासहीन है। सूची का अनुमोदन ग्रामसभा द्वारा किया जाएगा।