मालगाड़ी हुई बे-पटरी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर यातायात हुआ बाधित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-

t b b3 बुधवार लगभग 3.30 बजे मुंबई की और जा रही मालगाड़ी झाबुआ जिले के पंचपिपलिया स्टेशन पर बे-पटरी हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पंचपिपलिया स्टेशन से होकर गुजर रही मालगाड़ी को डाउन ट्रैक से अप ट्रैक पर मुंबई की और रवाना किया जा रहा था की अचानक क्रॉसिंग पर इंजन के निकलने के बाद मालगाड़ी के चार डिब्बे बे-पटरी हो गए जिसके चलते दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलमार्ग दो घंटे तक पूर्ण रूपेण बंद रहा। वहींकई यात्री गाडिय़ा आसपास के रेलवे स्टेशनों पर खड़ा किया गया जिनमे अमरगढ़ रेलवे स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस बामनिया रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस को खड़ा किया गया। साथ ही कई छोटी गाडिय़ा निरस्त कर दी गई जिसमे दाहोद उज्जैन मेमू फ़ास्ट पेसेंजर खबर लिखे जाने तक निरस्त कर दी गई थी रेलवे द्वारा जल्द ही राहत कार्य शुरू कर मार्ग को प्रारंभ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे जिसमे कुछ हद तक सफल होकर 2 घंटे बाद कुछ बड़ी यात्री गाडिय़ों को निकला गया। राहत कार्य जारी था, मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच चुके थे किन्तु किसी ने भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी।

थांदला, रितेश गुप्ता- बुधवार दोपहर 3 बजे पचंपिपलीया रेलवे स्टेशन के समीप माल गाडी के 4 डब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-मुंबई यातायात थम गया। हादसे के बाद कई एक्सप्रेस ट्रेने आसपास के स्टेशनों पर रोकी गई। हादस में कोई जनहानि नही हुई जबकि रेलवे ट्रेक कई जगह से उखड़ गये है। रेलवे के आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच हादसे का जायजा लिया व शीघ्र ट्रेक शुरु किये जाने का आश्वासन दिया।