मप्र रोजगार गारंटी योजना हुई ठप्प मजदूरों को नहीं मिल रहा पैसा-जिपं अध्यक्ष भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की तरह ही मप्र रोजगार गारंटी योजना भी जिले में पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। योजना में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। मजदूरों की पीढ़ा को लेकर आगामी 10 दिनों के भीतर जिला कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। यह आरोप एवं बात जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहीं। जिपं अध्यक्ष भूरिया ने बताया कि उन्हें कई ग्रामीणों द्वारा षिकायत की जा रही है कि उनको योजना में विभिन्न कार्य करने पर मजदूरी भुगतान नहंी किया गया है। शासन, जिला प्रशासन के साथ इंजिनियर लापरवाही बरत रहे है। किसी मजदूर को 6 महीने का तो किसी को सालभर का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे वे भटकने को विवश है। उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले का ग्रामीण वर्ग खेती-बाड़ी कार्य में व्यस्त है और उन्हें पैसों की संख्त आवश्यकता है, ऐसे में उन्हें पैसा नहीं मिलने से इधर-उधर से उधार लेकर खाद-बीज, दवाईयां एवं कृषि उपकरण खरीदना पड़ रहे है।
मुख्यमंत्री के दावे खोखले
भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री के सभी को रोजगार उपलब्ध करवाने एवं उन्हें समय पर पैसा दिलवाने के दावे खोखले साबित हो रहे है। वे केवल घोषणावीर मुख्यमंत्री बनकर रह गए है, उन्हें अंचल के ग्रामीणों से कोई सारोकार नहंीं है। सुश्री भूरिया ने चेतावनी पूर्वक कहा कि यदि यहीं स्थिति रहीं तो जिला कांग्रेस ग्राम पंचायतों के सरंपचों के साथ 10 दिन के अंदर उग्र आंदोलन करेगी।