खण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर में 189 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

- Advertisement -

आलीराजपुर लाईव के लिये रिजवान खान की रिपोर्ट।

आलीराजपुर जिला कलेक्टर ने जिले में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिये विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत सोण्डवा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर कलेक्टर श्री शेखर वर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में सोण्डवा विकास खण्ड क्षेत्र के  189 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कलेक्टर  वर्मा ने चिकित्सों कों निर्देश दिये है कि इन बच्चांे का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करने तथा विकलांगता का प्रमाण-पत्र प्रदाय करें। इस शिविर में कक्षा 1 से 8 तक तथा 9 से 12 तक के  बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अलीराजपुर में 118, जोबट में 176, उदयगढ़ में 116, चन्द्रशेखर आजाद नगर में 66, कट्ठीवाड़ा विकासखण्ड 44 बच्चांे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस तरह जिले में अब तक 709 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। कलेक्टर वर्मा ने इस शिविर में उपस्थित रहकर चिकित्सकांें तथा अधिकारियांें को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कलेक्टर ने इन दिव्यांग बच्चांे से रूबरू हुए और उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जो बच्चें स्कूल मंे प्रवेश नहीं लिया है उन्हें स्कूल में प्रवेश लेने को कहा। इन दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को समझाईश दी कि वे अपने बच्चों को स्कूल नियमित रूप से भेजे तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सीताराम डण्डोतिया, एपीसी बृजेन्द्र परिहार, प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण दीपक त्रिपाठी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. केसी गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डीएचओं डाॅ. डीएल सिसोदिया, बीईओ  गिरधारी लाल ठाकरे,अन्य  चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

——————————————————-