मध्यान्ह भोजन समूह की मनमानी से दिया जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मध्यान्ह भोजन समूह की गड़बड़ी से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन
पेटलावद. क्षेत्र में मध्यान्ह भोजन समूह की मनमानी से बच्चों की थाली तक भोजन नहीं पहुंच पा रहा है। समूह के हाथों में कार्य होने से अधिकांश स्थानों पर नियमानुसार और मीनू अनुसार भोजन नहीं बनाया जा रहा है, तो कहीं महीने में 15 दिन खाना नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में कई शिकायतें की जाती है किन्तु जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय उन्नई का प्रकाश में आया है जहां नवम्बर माह के 24 दिनों में से 8 दिन बच्चों को खाना नहीं दिया गया जिसमें 6 दिन केवल चावल की खिचड़ी दी गई, इसके अलावा 4 छुट्टी आ गई और मात्र 6 दिन भोजन दिया गया। वह भी मीनू अनुसार नहीं दिया गया, यहां माध्यमिक विद्यालय में 88 और प्राथमिक विद्यालय में 75 विद्यार्थी दर्ज है। शुक्रवार को यहां माध्यमिक विद्यालय में 59 और प्राथमिक विद्यालय में 40 विद्यार्थी उपस्थित थे, जिनकी थाली में केवल चावल ही दिखाई दे रहे थे। इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं होती है। हमेशा ऐसे ही बच्चों को मनमर्जी से गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा है। शिक्षकों ने इस संबंध में लिखित शिकायत जनपद पंचायत में की गई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही बच्चों को भोजन लाइन लगा कर दिया जा रहा है, जबकि बच्चों को व्यवस्थित रूप से बिठा कर भोजन दिया जाना चाहिए, वही बच्चें स्वयं लाइन लगा कर चावल ले रहे है। इस मामले में भी शिकायत की गई है।
जनपद पंचायत सीईओ यादव से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि हमें आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।