भ्रष्टाचार का विरोध करने पर जनपद सदस्य के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

- Advertisement -

इस कुएं का गहरीकरण का खेल खेलने के लिए इस्टीमेंट बनाया गया
इस कुएं का गहरीकरण का खेल खेलने के लिए इस्टीमेंट बनाया गया
कुएं से गाद नहीं निकली और कुंए की एरन जोड कर ली इतिश्री
कुएं से गाद नहीं निकली और कुंए की एरन जोड कर ली इतिश्री
पत्थरों से पटा पड़ा खेल मैदान जिस पर 6 लाख खर्च हो गए
पत्थरों से पटा पड़ा खेल मैदान जिस पर 6 लाख खर्च हो गए

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राजनीति और भ्रष्टाचार के गठजोड़ से आमजन के परेशान होने की खबरे तो आए दिन सामने आती है, लेकिन पहली बार देखने में आया है कि पंचायत के कारनामों की सजा भाजपा महिला जनपद सदस्य और उसके पति को भूगतना पड रही है। भ्रष्ट तंत्र अपने अधिकारों को दुरुपयोग कर आइना दिखाने वाले परिवार वाले के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोलासा का इस मामले में जनपद सदस्य परिवार के साथ ऐसा घटनाक्रम हुआ है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति भ्रष्टों की सूचना देने से भी कतराएगा।
यह है मामला
ग्राम पंचायत बोलासा के ग्राम सेमरोड में ग्राम पंचायत ने ग्राम के दो ऐसे सार्वजनिक कुओं के गहरीकरण के प्राक्कलन 70-70 हजार के बनाकर कार्य शुरू करने की कोशिश की जिनमें से एक टाली गाद भी मुश्किल से नहीं निकलती है। स्थानीय महिला जनपद सदस्य को इस बात का पता चला तो उन्होने यही कहते हुए विरोध दर्ज करवाया कि इस तरह के कार्य में फालतू पैसा बहाने से अच्छा है कि पेयजल समस्या से निजात पाने के दूसरी योजनाएं बनाई जाए। लेकिन यह विरोध पंचायत के इन कर्ता-धर्ताओं को यह रास नही आया और अपने आकाओं की मदद से ऐसा जाल बुना कि विरोध दर्ज कराने वाले ही गुनाहगार बना दिया।
एक कारण यह भी है इस षड्यंत्र
बताया जाता है कि ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता और जनपद सदस्य के पति भाजपा नेता ओमप्रकाश राठौर ने ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए गए खेल मैदान में की गई राशि का ब्यौरा जब सूचना के अधिकार के मांगा तो भ्रष्टों में हडकंप मच गया । तभी से राठौर के खिलाफ साजिश रची जाने लगी। राठौर ने पत्रकारों को खेल मैदान और कुंए पर ले जाकर बताया कि पंचायत के इन कारनामों को में शासन को दिखाना चाहता था,ग्राम में बनाये गये इस खेल मैदान में करीब 6 लाख से ज्यादा राशि खर्च कर दी लेकिन धरातल पर जो कार्य हुआ वह आंखे खोलने के लिए पर्याप्त है। लेकिन अधिकारियों ने जांच करने के बजाया पंचायत के भ्रष्टों को पश्रय देते हुए मेरे खिलाफ ही शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवा दिया।
पीडि़तों की सुनो-
मैंने और मेरे पति ने पंचायत के गलत कार्यो का विरोध किया तो पंचायत के इन कर्ताधर्ताओं ने साजिश रच कर हमें ही परेशान करना शुरू कर दिया। मेरे पति को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
                  -श्यामाबाई राठौर , जनपद सदस्य बोलासा क्षेत्र
मैंने पंचायत के किए गए कार्यो को हिसाब सूचना के अधिकार में मांगा तो उल्टा मुझे फंसाने की षड्यंत्र किया जा रहा है, जबकि होना यह चाहिए कि पंचायत के समस्त कार्यो की बारिकी से जांच की जाना चाहिए
                      – ओमप्रकाश राठौर, भाजपा नेता सेमरोड
इनकी भी सुनो
सरपंच और सचिव के आवेदन पर ओमप्रकाश राठौर पर भादवि 353, 332, 294, 506/34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि ओमप्रकाश राठौर ने भी रोजगार सहायक मनोज मेहता और अन्य 2 लोगों के विरुद्ध भी आवेदन दिया, जिसकी जंाच चल रही है-
-प्रहलादसिंह चुंडावत चौकी प्रभारी झकनावदा
सरपंच, सचिव के बताए अनुसार कार्य रुकवाने के आरोप पर संबधित पर प्रकरण दर्ज करवाया गया है। मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी अगर इसमें पंचायत दोषी है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी
                         -सीएस सोलंकी, एसडीएम पेटलावद