भाजपा में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन उम्मीदवारों ने की दावेदारी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

थांदला – नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा संगठन दावेदारो द्वारा कि जा रही प्रबल दावेदारी के कारण अपने प्रत्याशी पर मोहर नही लगा पा रहीहै भाजपा मे संशय होना स्वाभाविक है जिस दल के आधा दर्जन कार्यकर्ता अध्यक्ष पद की दौड़ मे लगे हो वहा असमंजस एवं किसी एक दावेदार को चुनना निश्चित ही विकट स्थीति होगी 7 ओर जब सभी दावेदार प्रबल एवं पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हो तो ऐसी स्थीति मे किसी एक का चुनाव करना भाजपा संगठन के लिए बडी चुनोती होगी. संगठन द्वारा द्वारा करवाई जा रही वार्ड परिक्रामा ही शायद इस संशय से बाहर निकाल पाने का माध्यम होगी

आईये जाने कि कौनसा दावेदार रखता है कितना दम

बंटी (सोहन )डामोर – भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने चुनाव हेतु अपनी दावेदारी रखी है , थांदला मे ही माने जाने ग्राम खजुरी के सरपंच रह चुके बंटी डामोर पार्टी की लम्बे समय से निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप मे कार्य कर रहे हैं  नगर के लोगो से लगातार सम्पर्क मे रहना एवं नगर हर वर्ग निजी लगाव एवं मिलनसारिता इनकी दावेदारी का प्रमुख कारण है, लम्बे समय से इस पद हेतु ग्राउंड लेवल की फिल्डींग कर रहे बंटी डामोर जन चर्चा मे भी सुर्खीयो मे है

दिलीप डामोर- संघ स्वंय सेवक के रुप मे सक्रीयता से कार्य कर चुके दिलीप डामोर ने भी न. पप चुनाव मे अपने दावेदारी रखी 7 लम्बे समय से उक्त चुनाव हेतु लगातार कार्यकर्ताओ से सम्पर्क मे रहना व हर तरह के धार्मिक सामाजिक गतिविधियो मे संलग्न रहना इनकी दावेदारी मजबुत करता है7 इनकी सक्रीयता को देखते हुए पार्टी द्वारा अल्पकाल मे इन्हें नगर महामंत्री नियुक्त कर प्रोत्साहित भी किया जन चर्चा मे भी इनका भी नाम सुर्खीयो मे है

पिटर बबेरिया-भाजपा के 14 वर्षे से सक्रीय सदस्य के रुप मे कार्य कर पिटर बबेरिया भी इस न. प चुनाव मे प्रबल दावेदार होकर दावेदारी कर रहे है  पिटर बबेरिया भाजपा के मिडिया प्रभारी के रुप मे जाने जाते हैं साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं न. प. एल्डरमेन के पद पर भी रह चुके है  पार्टी मे इनकी सक्रीयता एवं नगर मे जनसम्पर्क इनकी दावेदारी को मजबूत करती है

संजय भाबर- विधायक पुत्र एवं खेल प्रेमी युवाओ के लिए प्रतिवर्ष कुछ नया सोचने वाले संजय भाबर भी न. प. चुनाव हेतु अपनी दावे दारी रख रहे है  भाजपा युवा मोर्चा के जिली मंत्री रह चुके संजय भाबर नगर के युवा वर्ग मे अपनी अलग पहचान रखते है समाजसेवा हेतु किया गया अध्ययन अपने पिता के साथ चुनाव एवं राजनितिक अनुभव एवं लगातार जन सम्पर्क इनके दावेदारी मजबुत करता है

सुजीत भाबर – गत नगर परिषद चुनाव मे पार्षद रह चुके सुजीत भाबर ने भी न. प. चुनाव हेतु अपनी दावेदारी रखी है गत चुनाव मे भाजपा की लहर मे निर्दलीय चुनाव जीते इस युवा ने तत्कालिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को प्रभावित कर भाजपा मे शामिल हुए जिसके पश्चात सक्रिय कार्यकर्ता रहते हुए युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष भी रहे सक्रीयता एवं निष्ठा से वार्डवासियो सहित नगर के लोगो के सहयोगी रहना इनकी दावेदारी को प्रबल करता है

सुनिता भुरिया – भाजपा की महिलानेत्री भी न. प. चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जताई है  विगत 18 वर्षो से भाजपा की सक्रीय कार्यकर्ता दो बार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रह चुकि है7साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, लाडली लक्ष्मी योजना सदस्य रह चुकि है 1999 मे जनपद सदस्य का चुनाव लड़ जित दर्ज की 7वर्तमान मे बेटी बचाव समिति सदस्य एवं भाजपा जिला मंत्री के पद पर कार्यरत हैं  भाजपा नेत्री का राजनैतिक अनुभव एवं पार्टी मे अपनी पकड़ के चलते एक मजबुत दावेदार मानी जा रही है

उक्त दावेदारो का क्रम अल्फाबेटीकल क्रम से लिया गया है इन्हें दावेदारी क्रम से न आंका जाए