एसडीएम ने बैठक रख निष्पक्ष चुनाव करने की दी हिदायत

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेड न्यूज पर विशेष ध्यान रखा जाएगा पेड न्यूज पर समिति प्रतिदिन निगाह रखेगी। वहीं चुनाव पूर्ण पारदर्शिता के साथ जिसमें सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान अवसर उपलब्ध करवाना जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न हो सके। पेड न्यूज होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बात एसडीएम सीएस सोलंकी ने कही। नगर परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी सीएस सोलंकी द्वारा राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फार्म भरने से लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जानकारी दी गई, जिसमें विस्तृत रूप से पूरी जानकारी दी गई। वहीं आनलाईन फार्म भरने की भी जानकारी दी गई, जिसमें लेपटाप पर आनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया को समझाया गया। साथ ही बताया गया कि आन लाइन स्वेच्छिक है आप स्वयं आकर भी फार्म जमा कर सकते है। वहीं आन लाइन फार्म भरने के बाद भी फार्म का प्रिंट आट जमा करना होगा तथा रसीद भी कटवाना होगी। इसके साथ यह भी बताया गया कि आनलाइन फार्म भरने से कई लाभ भी है जिसमें मुख्य लाभ यह है कि फार्म में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं होगी। फार्म में कटने फटने का डर नहीं रहेगा और मुख्य रूप से आन लाइन भरा फार्म रिजेक्ट नहीं होगा। क्योंकि प्रक्रिया तभी आगे बढ़ेगी जब आप सभी बातों की पूर्ति करेगें। इसके साथ ही एसडीएम सोलंकी ने बताया कि सभी प्रत्याशी जहां अपनी प्रचार सामग्री प्रिंट करवाए,उस दुकान का पता भी दे ताकी चुनावी खर्च का हिसाब किताब रखने में आसानी रहे। बैठक में टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर, सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या,तहसलीदार धनजी गरवाल,नायब तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर राठौड़,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मन्नालाल हामड़,संजय कहार,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मूथा, मनोज पुरोहित, मुकेश पडिय़ार, लोकेश परिहार, निलेश कुशवाह, सलमान शेख, शानु ठाकुर, प्रदीप कुमरावत, हिम्मत सिंह देवलिया,ज्ञानसिंह चौहान आदि उपस्थित थे.
भाजपा की बैठक व सर्वे हुआ.
वहीं दूसरी और एक निजी गार्डन में भाजपा की एक बैठक हुई जिसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं ने उपस्थित दर्ज करवाई। इस दौरान की विधायक उषा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही जिन्होंने कार्यकर्ता को एकजुट होकर चुनाव लडऩे की समझाई दी तथा बताया कि भाजपा के सभी उम्मीदवार एक साथ एक दिन में एक समय पर अपने फार्म जमा करवाएंगे, कोई भी पार्टी से बगावत न करे। इसके साथ ही इंदौर से आए 15 पर्यवेक्षकों ने नगर के सभी वार्डो में जा कर मतदाताओं से भी रूझान लेने के प्रयास किए। वह मतदाता तक पहुंचे और अध्यक्ष सहित पार्षद के पंसदीदा उम्मीदवार जानने के प्रयास किए। जिसके लिए वे हर वार्ड में पहुंचे। उनके साथ दावेदार नहीं थे किंतु पार्टी के अन्य कार्यकर्ता साथ में थे.