लक्ष्य निर्धारित कर शुरू करे पढ़ाई : डिप्टी कलेक्टर दीपक चौहान

May

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में अच्छे मार्गदर्शक के सानिध्य में अध्ययन करने से निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी और इसका उदहारण आप लोग देख भी रहे है यह बात सोमवार शाम जिले से हाल ही में डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित दीपक चौहान ने शहर की संकल्प एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में एकेडमी के विद्यार्थियों के समक्ष कही। चौहान ने बताया की पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले। और उसके बाद अच्छे मार्गदर्शक के सानिध्य में लगातार पढ़ाई करते रहे। शुरू में मिलने वाली असफलता से विद्यार्थी निराश न हो और सतत् प्रयास करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। संकल्प एकेडमी द्वारा इस वर्ष पीएससी में उत्तीर्ण जिले के विद्यार्थीयो का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे दीपक चौहान के अतिरिक्त महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर संजय चौहान व कमलसिंह निगवाल बीडीओ के पद पर कुलभूषण शर्मा, उपसंचालक उद्योग विभाग के पद पर स्वप्निल गर्ग का चयन होने पर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन एकेडमी की वंदना वर्मा ने किया।