बड़ी खबर ~ अगर आप रेल यात्रा करते है तो आपके लिए यह ख़बर बहुत जरूरी रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली 11 जोड़ी गाडियों के समय में परिवर्तन

- Advertisement -

लोकेन्द्र चाणोदिया बामनिया

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली 11 जोड़ी गाडियों के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है।इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर स्‍पेशल अवंतिका एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस,वलसाढ़ पुरी वलसाढ़ स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया गया है। गाडियों के आगमन/प्रस्‍थान समय के अतिरिक्‍त अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंदौर मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस
1. 02961/09962 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल अवंतिका सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(प्रतिदिन)- गाड़ी संख्‍या 02961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जनवरी 2021 से अगले आदेश तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रतिदिन 20.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(04.23/04.25), मेघनगर(04.58/05.00), थांदलारोड(05.10/05.11), बामनिया(05.41/05.42), रतलाम(06.20/06.25), खाचरोद(06.49/06.51), नागदा(07.04/07.09), उज्‍जैन(08.00/08.05), देवास(08.41/08.43) होते हुए प्रतिदिन 09.55 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 02962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल अवंतिका एक्‍सप्रेस 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक इंदौर से प्रतिदिन 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(17.26/17.28), उज्‍जैन(18.20/18.25), नागदा(19.15/19.20), खाचरोद(19.31/19.33), रतलाम(20.00/20.05), बामनिया(20.43/20.44), थांदला रोड(21.06/21.07), मेघनगर(21.14/21.16) एवं दाहोद(21.40/21.42) होते हुए प्रतिदिन 06.30 बजे मुम्‍बई सेंट्रल स्‍टेशन पहुँचेगी।
उदयपुर बांद्रा सुपरफास्ट
2. 02901/02902 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(त्रिसाप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 02901 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक, बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 23.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(06.29/06.31), रतलाम(08.10/08.30), जावरा(08.59/09.00), मंदसौर(09.35/09.40), नीमच(10.33/10.35), निम्‍बाहेड़ा(11.05/11.06), चित्‍तौड़गढ़(12.15/12.25) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.55 बजे उदयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02902 उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक, उदयपुर से प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को 21.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(23.10/23.20), निम्‍बाहेड़ा(23.46/23.47), नीमच(00.15/00.17), मंदसौर(01.10/01.12), जावरा(01.53/01.54), रतलाम(03.05/03.25), दाहोद(04.54/04.56) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 13.25 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍टेशन पहुँचेगी।
अहमदाबाद पटना
3. गाड़ी संख्‍या 02947/02948 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद अजिमाबाद सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 02947 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक, अहमदाबाद से प्रति सोमवार एवं बुधवार को 21.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(03.10/03.20) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 04.10 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02948 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(21.45/21.55) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 03.50 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
रामनगर बांद्रा
4. गाड़ी संख्‍या 09075/09076 बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09075 बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 05.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(12.43/12.45), रतलाम(14.30/14.50), नागदा(15.43/15.45) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08.30 बजे रामनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09076 रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक रामनगर से प्रति शुक्रवार को 16.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(09.33/09.35), रतलाम(10.10/10.30) एवं दाहोद(11.52/11.54) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 20.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
अहमदाबाद दरभंगा
5. गाड़ी संख्‍या 09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(त्रिसाप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09165 अहमदाबाद दरभंगा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(02.55/02.57), मेघनगर(03.21/03.23) रतलाम(04.50/04.55), खाचरोद(05.19/05.21), नागदा(05.40/05.45), उज्‍जैन(06.50/07.05), तराना रोड(07.30/07.32) एवं मक्‍सी(07.53/07.55) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 18.50 बजे दरभंगा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09166 दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक दरभंगा से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को 04.37 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(15.45/15.47), तराना रोड(15.54/15.56), उज्‍जैन(16.35/16.45), नागदा(17.40/17.45), खाचरोद(17.55/17.57), रतलाम(18.30/18.35), मेघनगर(19.36/19.38) एवं दाहोद(20.02/20.04) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 01.10 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
अहमदाबाद वाराणसी
6. गाड़ी संख्‍या 09167/09168 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(सप्‍ताह में चार दिन)- गाड़ी संख्‍या 09167 अहमदाबाद वाराणसी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(02.55/02.57), मेघनगर(03.21/03.23) रतलाम(04.50/04.55), खाचरोद(05.20/05.22), नागदा(05.40/05.45), उज्‍जैन(06.50/07.05), तराना रोड(07.30/07.32) एवं मक्‍सी(07.53/07.55) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 09.45 बजे वाराणसी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09168 वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक वाराणसी से प्रति मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं रविवार को 14.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(15.45/15.47), तराना रोड(15.54/15.56), उज्‍जैन(16.35/16.45), नागदा(17.40/17.45), खाचरोद(17.55/17.57), रतलाम(18.30/18.35), मेघनगर(19.36/19.38) एवं दाहोद(20.02/20.04) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 01.10 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
वलसाढ़ पूरी
7. गाड़ी संख्‍या 09209/09210 वलसाढ़ पुरी वलसाढ़ सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09209 वलसाढ़ पुरी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक वलसाढ़ से प्रति गुरूवार को 20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(00.38/00.40), रतलाम(02.30/02.35), उज्‍जैन(04.10/04.15), एवं मक्‍सी(04.50/04.52) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 09.30 बजे पुरी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09210 पुरी वलसाढ़ स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक पुरी से प्रति रविवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(02.12/02.14), उज्‍जैन(03.05/03.10), रतलाम(04.50/04.55), एवं दाहोद(06.22/06.24) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 12.00 बजे वलसाढ़ पहुँचेगी।
बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर
8. गाड़ी संख्‍या 09041/09042 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(द्वि‍साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09041 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 23.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.10/08.30) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 08.20 बजे गाजीपुर सिटी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09042 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक गाजीपुर सिटी से प्रति मंगलवार एवं रविवार को 19.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(17.40/18.00) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 04.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर अवध एक्सप्रेस
9. गाड़ी संख्‍या 09037/09038 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(सप्‍ताह में चार दिन)- गाड़ी संख्‍या 09037 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(05.53/05.55), मेघनगर(06.19/06.21), बामनिया(06.51/06.53), रतलाम(07.45/07.55), खाचरोद(08.19/08.21) एवं नागदा(08.57/09.02) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 11.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09038 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 01 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक गोरखपुर से प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 17.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(16.15/16.20), खाचरोद(16.30/16.32), रतलाम(17.05/17.15), बामनिया(17.52/17.54), मेघनगर(18.21/18.23) एवं दाहोद(18.47/18.49) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 04.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
बांद्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस
10. गाड़ी संख्‍या 09039/09040 बान्‍द्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(त्रिसाप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09039 बान्‍द्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(05.53/05.55), मेघनगर(06.19/06.21), बामनिया(06.51/06.53), रतलाम(07.45/07.55), खाचरोद(08.19/08.21) एवं नागदा(08.57/09.02) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 20.55बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09040 मुजफ्फरपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को 19.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(16.15/16.20), खाचरोद(16.30/16.32), रतलाम(17.05/17.15), बामनिया(17.52/17.54), मेघनगर(18.21/18.23) एवं दाहोद(18.47/18.49) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 04.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
11. गाड़ी संख्‍या 09021/09022 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09021 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जंक्‍शन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 30 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(19.21/19.23) एवं रतलाम(21.05/21.25) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.20 बजे लखनऊ जंक्‍शन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09022 लखनऊ जंक्‍शन बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रति रविवार को 17.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(10.30/10.50) एवं दाहोद(12.14/12.14) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 20.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।