मेरु तेरस पर भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक मनाया

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया/बामनिया

नगर में मेरु तेरस भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक का पर्व जैन समाज की महिलाओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, प्रातः ढोल ढमाकों के साथ चल समारोह निकाला गया, जिसमे महिलाएं अपने सिर पर मेरु शिखर का प्रतीक लिये हुवे थी, यह प्रतिक घी से बनाया जाता है,जुलूस में महिलाये आदिनाथ भगवान के जयकारे लगाते हुवे चल रही थी ! मेरु शिखर के प्रतीक एक दिन पूर्व संजय कुमार रमणलाल लुणावत के निवास पर बनाये गए,एवं जुलूस भी उनके निवास से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुवा, श्री महावीर स्वामीजी मंदिर पहुँचा जहाँ चैत्यवंदन किया मेरु शिखर का प्रतीक चढाया,ततपश्चात श्री गुरु मंदिर पहुँचे चैत्यवंदन कर मेरु शिखर प्रतीक चढ़ाया ! नगर में जगह जगह प्रभावना भी वितरित की गई !