बैंकों में लगी लम्बी कतारे, पंतजली योग समिति ने पिलाया ज्यूस

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
5 500-1000 के नोट बदलवाने हेतु ग्रामीणों एवं आमजनों की बैंकों पर भीड़ एवं लगने वाली कतारे प्रतिदिन कई गुना बढ़ती जा रही है। पहले दिन जहां कतारे 100 मीटर के दायरें को छू गई थी तो दूसरे दिन 300 मीटर के भी आगे निकल गई और तीसरे दिन तो भीड़ इतनी बढ़ गई की एक की जगह दो कतारे बनानी पड़ी जो दोनों दिशाओं में 500 मीटर से भी आगे पंहुच गई। चूंकि कतारों खडे व्यक्ति दो-चार घंटों या सुबह से दोपहर तक भूखे-प्यासे धूप में अपनी बारी का इंतजार कर देख समाज सेवियों ने अपने हाथ बढ़ाए किसी पानी पिलाकर, तो किसी नाश्ता बांटकर लोगों की मदद की।
नगर के शीतला माता मंदिर के सेवक समरथ प्रजापत एवं जाकिर हुसैन नत्थे खान ने पानी पिलाकर घंटों से कतार में खड़े लोगो को तृप्त किया। जाकिर भाई ने थैलागाड़ी पर पानी के केन रखे व समरथ भाई ने गिलास भर भर कर जन सेवा का यह लाभ उठाया व बैंक पर दोनों ओर लगी कतारों थैला गाड़ी धकेल कर पानी पिलाया। हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता यह एक मिसाल को देख आम लोगों ने इसकी प्रशंसा की। सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा भी इस ओर अपने हाथ बड़ाये व जन सेवा की। नगर की सामाजिक संस्था के लोगों द्वारा सुबह से कतार मे लगे लोगो कों पोहे का नाश्ता करवाया। जैन श्रीसंघ नवकार परिवार के कमलेश दायजी, कमल पीचा, अर्पित लुणावत,चिराग लुणावत,संजय जैन, यश रांका, प्रतीक पीचा, सचिन जैन, चेतन मोदी, पिंटू छिपानी, कपिल खेमसरा, हुनेद भाई बादशाह, धनजी डामोर द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एमजी रोड शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुशलगढ़ रोड, केनेरा बैंक एवं धार झाबुआ क्षेत्रीय ग्रामीण पर घंटो से कतार में खड़े लोगों नाश्ता व पानी वितरित किया। इसी क्रम में आज भारत स्वाभिमान समिति के सदस्यों ने कतार मे लगे लोगों को ज्यूस वितरित किए। समिति के नीरज भट्ट, किशोर आचार्य, जगमोहनसिंह राठौर, प्रशांत उपाध्याय राजू धानक, गणपतिदास बैरागी, राजेश सोनी, अशोक अरोरा, नीरज कोठारी,राजेश वैद्य आदि ने कतार में लगे लोगों को ज्यूस वितरित किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि बाबा रामदेव ने काले धन को निकालने कि इस मुहिम के समर्थन मे आमजन कि मदद करने का जो आह्वान किया है उसी क्रम मे हमारे द्वारा रोजाना जन सेवा का कार्य किया जाएगा