बीजेपी जिला काय॔कारिणी का एलान अगले सप्ताह तक , यह है संभावित नाम

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ मुकेश परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।।

odMw74L6

अगर सब कुछ सही रहा तो जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में ” झाबुआ जिला बीजेपी काय॔कारिणी की घोषणा कर दी जायेगी । जिला काय॔कारिणी मे तीन महामंत्री , 8 उपाध्यक्ष , मंत्री , कोषाध्यक्ष , कार्यालय प्रभारी सहित कुल 20 लोग होगें । झाबुआ Live के पास संभावित सूची है प्रमुख पदो की । वह इस प्रकार है ।

महामंत्री पद हेतु —

बीजेपी के संगठन के ढांचे मे जिलाध्यक्ष के अलावा सबसे महत्वपूर्ण 3 पद जिला महामंत्री के होते है ओर संभावित महामंत्री इस प्रकार है ।

1)- गोविंद अजनार — बीजेपी की राजनीती मे मनोहर सेठिया की उपज है एक बार राणापुर नगर परिषद् के अध्यक्ष रहे एक बार पत्नी को अध्यक्ष बनवाने मे कामयाब रहे वर्तमान मे उनकी मां राणापुर जनपद अध्यक्ष है जिला सहकारी चुनाव मे मनोहर सेठिया की राजनीति को डेमेज कर सुर्खियो मे आये ओर अब मौजूदा जिला भाजपा उनमे अगले विधायक की संभावना देख रही है इसलिए उनका नाम बढाया जा रहा है ।

2)- दिलीप कुशवाह — कभी पवैसिंह पारगी की नाक का बाल थे पारगी की असमय विदाई से राजनीतिक रुप से उलझन मे थे मगर दौलत भावसार के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनके सारथी बने हुऐ है भोपाली संबध अच्छे है इसलिए संभावना बनी हुई है महामंत्री बनने की ।

3)- प्रफुल्ल बाफना – मेघनगर के युवा नेता है हालांकि उनसे ज्यादा परिवार के लोगो का राजनीतिक रसूख ज्यादा है मगर इस समय बीजेपी की जिला स्तरीय राजनीति मे जिला इकाई को वह प्रासंगिक लग रहे है ।

4) – अजय पोरवाल – राजनीति मे बडा काम अभी तक नही किया लेकिन दौड मे बने हुऐ है शायद ऊपर से नाम चलवाया है बन पायेंगे महामंत्री फिलहाल कह नही सकते ।

5)- राजू डामोर — हमारे सुत्र बताते है कि राजू डामोर एक बार फिर से महामंत्री की दौड मे है राजगढ़ नाका के करीबी माने जाते है मगर कलसिंह उनके विरोध मे है मगर जिले के प्रभारी मंत्री उन्हें संगठन मे एडजस्ट करवाना चाहते है ।

6)- फकीरचंद राठौड — कद्दावर सहकारिता नेता है मगर विपणन सहकारी संस्था थादंला के अध्यक्ष है इसलिए उनको इस आधार पर रोका जा सकता है अगर रोका गया तो उपाध्यक्ष बनाए जा सकते है ।

यह हो सकते है अन्य पदाधिकारी

सूत्रो के अनुसार अन्य पदाधिकारीयो मे कार्यालय मंत्री ” पं महेंद्र तिवारी बनाये जा सकते है वही निलेश मीणा , गजेंद्र सिंह , छगन जायसवाल , अजय जैन , प्रबोध मोदी , अंबालाल मेहता , गोपाल पंवार , छगनलाल प्रजापत , ओपी राय , सुनिता वसावा , एम भटेवरा , आदि एक दर्जन नाम अन्य है ।