बामनिया ओर आसपास जलसंकट देखने पहुँचे कलेक्टर

- Advertisement -

बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट ॥IMG-20150410-WA0216IMG-20150410-WA0214 शुक्रवार को  झाबुआ कलेक्टर बी. चंद्रशेखर बोरकर ने रामपुरिया ग्राम का दौरा किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर जल समस्या की वास्तविकता को जाना और मौके पर उपस्थित जनपद सीईओं वीएस रावत एवं ग्राम पंचायत सरपंच सौमजी भूरिया को निर्देशित किया कि अभी अस्थाई रूप से ग्राम में टैंकरों से पानी वितरित करवाया जाएं. साथ ही जल समस्या के स्थाई हल हेतु मौके पर ही एक तलाब की मंजूरी दी जिसके चलते ग्राम का जल स्तर सुधरेगा. वर्तमान में ग्राम रामपुरिया में 12 हैंडपप है जिनमें से मात्र दो रूक-रूक के चल रहे हैकलेक्टर के साथ एसडीएम पेटलावद एनएस राजावत एवं आरईएस के अधिकारी साथ थे।

 

बामनिया की जल समस्या को टालते नजर आएं कलेक्टर

ग्राम बामनिया में गहरा रहे जल संकट को स्थानीय मिडीयाकर्मीयों ने जब कलेक्टर बी. चंद्रशेखर बोरकर के सामने रखा तो कि बामनिया में 8-10 दिनों में जलप्रदाय हो रहा है यानिकी 1 माह में बमुश्किल 3-4 बार. जिसे कलेक्टर टालते नजर आए. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय मीडियाकर्मीयों ने बामनिया पहंचकर समस्या जानने का निवेदन किया. किंतु कलेक्टर ने सीरे खारिज कर दिया. और यह कह दिया कि फिर कभी आएंगे. ध्सी स्थिति में बामनिया के रहवासीयों को अपनी जलस्मया निजात मिलना मुश्किल सी नजर आ रही है।