बड़ा फैसला, नगर परिषद अध्यक्ष सहित चार पार्षदों को बीजेपी ने किया पार्टी से बाहर

- Advertisement -

थांदला ”झाबुआ आजतक डेस्क” :झाबुआ जिले के थांदला में एक बड़ी राजनीतिक हलचल के तहत बीजेपी ने थांदला नगर परिषद की अध्यक्ष और चार पार्षदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से छह साल के पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे ने ”झाबुआ आजतक” से बातचीत में इस कार्रवाई की पुष्टि की।   विगत दिनों नगर पंचायत परिषद थांदला में 26 नवम्बर 14 को नप उपाध्यक्ष संगीता सोनी के खिलाफ लाये गये अविष्वास प्रस्ताव के तारतम्य में आयोजित विशेष सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा भाजपा पार्षदों एवं नप अध्यक्ष को  अनुपस्थित रहने के लिये पार्टी व्हीप जारी करके उन्हे निर्देषित किया गया था कि पार्टी अनुशासन के तहत नप उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव  के समय अनुपस्थित रहे किन्तु नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सुनीता पूनमचंद वसावा के साथ ही पार्षद माया सचिन सोलंकी, आशुका कमलेश लोढा, अर्जुन सोनी एवं सुनिता नटवर पंवार ने पार्टी व्हीप का उल्लंघन किया । जिस पर जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने  नगर परिषद अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों को 19 दिसम्बर 14 को इस अनुषासनहिनता के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी करके उनसे प्रत्युत्तर चाहा था ।

उक्त कारण बताओं सूचना पत्र पर संबंधितों द्वारा जो प्रत्युत्तर प्रस्तुत किये गये उनसे पार्टी संतुष्ट नही होने से जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा  नगरपरिषद अध्यक्ष थांदला श्रीमती सुनिता पूनमचंद वसावा, पार्षद माया सचिन सोलंकी, पार्षद आषुका कमलेष लोढा, पार्षद अर्जुन सोनी एवं पार्षद सुनिता नटवर पंवार को भारतीय जनता पार्टी से आगामी 6 वर्ष के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा नप अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों के पार्टी से निष्कासन के लिये प्रदेष भाजपा  की अनुषासन समिति को इसकी पुष्टी एवं पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही के लिये प्रस्ताव प्रेषित कर दिये है ।