फुटतालाब में टूटे पिछले साल के सारे रिकार्ड, 1 लाख लोगों ने माना प्रदेश में इससे अच्छा कुछ नहीं

- Advertisement -

1 2 3 15झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
1 लाख से अधिक लोग जिसे अपना मान ले, हर राजनीतिक दल का व्यक्ति जहां बिना किसी झिझक के पहुंच जाए, जहां ग्रामीण हो या शहरी सबको को बराबर सम्मान मिले, जहां ग्रामीण भी पूरी तरह से मां की भक्ति में डूब कर पूरे अनुशासन में मां की महाआरती के समय आस्था के दीप प्रज्जवलित करे, जहां प्रदेश के लगभग हर जिले से लोग पहुंचेय इन दृश्यों ने प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर में पिछले सारे इतिहासों को इस बार नया इतिहास की रचना की। मां की अराधना में कोई श्रीकृष्ण बना तो कोई खुद मां के भक्तिमय अवतार में देवो के देव महादेव के साथ पंडाल में भक्ति से ओतप्रोत दिखाई दिया। मातृशक्ति की भीड़ अधिक होने के कारण प्रदेश के सिरमौर आयोजन के सदस्य और प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन को कुछ समय तक पुरुषों के प्रवेश को रोकना पड़ा। देर रात को उन्हें जैन की अनुमति से प्रवेश मिला, युवा समाज सेवी रिंकू जैन और जैकी जैन पूरी रात व्यवस्थाओं को बनाने में लगे रहे। देर रात तक लोगों आयोजन में अलग अलग वाहनों और जिलो से पहुंचते रहे। प्रतिदिन मां की महाआरती के पूर्व फुटतालाब में विराजित श्रीरामभक्त हनुमान की महाआरती की जा रही है । महाआरती में भी प्रदेश के कई जिलों के लोग अगाध आस्था और श्रद्धा के साथ सम्मलित हो रहे हैं। दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लग रहा हैं। श्री जैन की धर्मपत्नी सीमा जैन, नीता रिंकू जैन, कु पूजा जैन, कु अंतिमबाला जै , कु जूही जैन प्रतिदिन विशेष रूप से यहां हजारों की संख्या में पहुंच रही मातृशक्ति का आभार मान कर उन्हें पूरे सम्मान के गरबे खेलकर मां की अराधना के लिए प्रेरित कर रही हैं ।
एक ही दिन में 50 से अधिक मुख्य अतिथि पहुंचे आयोजन में
आयोजन में पिछली रात एक ही दिन में प्रदेश के बड़े समाजसेवी जैन के आग्रह पर लगभग 50 से अधिक मुख्य अतिथियों का पहुंचना आयोजक सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन और उनके छोटे भाई युवा समाजसेवी रिंकू जैन को उत्साह से सराबोर कर गया। भाजपा लक्ष्मीनारायण पाठक, वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम प्रजापत, समाजसेवी हितेश पडियार भी अपने मित्रो के साथ श्री जैन के विनम्र आग्रह पर आयोजन में अपने मित्रों के साथ पहुंचे, सभी ने मिलकर मां की महाआरती की। पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, कांग्रेस के युवा नेता विशाल राठौर इसके अतिरिक्त नगर के सभी वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, विमल जैन, अमित भंडारी, मोहन संघवी, आईजा के जिला अध्यक्ष अनूप भंडारी सलीम शैरानी, राजेंद्र सोनगरा, रजत जैन , निसार रंभापुरी, रहीम शैरानी, देवीसिंह भूरिया, संत अर्नाल्ड स्कूल के फादर थायीस, सिस्टर तेशिया, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सरदारपुर के नगर परिषद् अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदो पर रहे वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नवरात्री के प्रारंभ में प्रदेश का चर्चित चल समारोह निकालने वाले शैलेश दुबे, अध्यक्ष धनसिंह बारिया, झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, पार्षद सइदुल्ल्ला खान, इरशाद कुरैशी, पार्षद नन्दलाल रेड्डी, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, कौशल सोनी, जगदीश बड़वाल, नवनीत त्रिवेदी, सागर मुनावत, कार्तिक दुबे आदि आयोजन में पहुचंकर वहां मिलने वाले सम्मान और आयोजन की ऐतहासिक विशालता से मंत्रमुग्ध दिखाई दिए । राजगढ नाका के सभी सदस्यों ने पंडाल में गरबा भी खेला। श्री वनेश्वर समिति के सभी सदस्यों ने सभी अतिथियों और मातृशक्ति का आभार माना हैं ।