प्राकृतिक आपदा में नुकसानी तीन से बढ़ाकर 10,000/-  करने पर सीएम चौहान का माना आभार

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कुम्हारों को प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का मुआवजा बड़ा दिया है, प्राकृतिक आपदा में नुकसानी तीन हजार से बढ़ाकर दस हजार रूपए कर दिए गए है। गौरतलब है की मध्यप्रदेश के कुम्हार मिट्टी के बर्तन और ईंट बनाने का प्रमुख धंधा करते है, जबकि यहां के कुम्हारों की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि प्राकृतिक आपदा की मार सह सके। कैबिनेट में फैसला लेने पर प्रजापत समाज के प्रदेश महामंत्री पुरषोत्तम प्रजापत मेघनगर, जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र प्रजापत करडावद, सचिव मुकेश प्रजापत रायपुरिया, समाजसेवी कोदाजी प्रजापत टेमरिया, नारायण प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, सागर प्रजापत, प्रहलाद प्रजापत, दशरथ प्रजापत, जगदीश प्रजापत सहित पूरे समाजजनों ने मुख्यमंत्री का आभार माना।