प्राकृतिक आपदा बनी किसानों की मुसीबत

- Advertisement -

झकनावदा से जितेंद्र राठोड की रिपोर्टIMG-20150412-WA0353 IMG-20150412-WA0263 IMG-20150412-WA0264

रात आये बैमोसम आंधी तुफान से किसानो के खेतो पर बने आशियाने उजड गये मवेशियो के खाने के लिये एकत्रित भूसा घास सभी तेज हवाओ मे उड गया नियमित बैमोसम बरसात एंव आंधी तुफान के कारण किसान अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित कई किसानो के खेतो पर लगे हरे भरे पेड धराशायी हुए कई जगहो पर कटे हुए सुखे पेडो मे आग लगी किसानो कि सबजीयो की फसल चौपट झकनावदा के किसान परिक्षीत सिंह राठौर के खेत पर बना मकान पुरी तरह से टुट गया एंव करिब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिससे किसान परिक्षीत सिंह राठौर काफी चिंता मे है कि न तो कोई सरकार के नुमाईनदे आकर किसानो के हाल पूछते है ना हि क्षेत्र से जित कर गये जनप्रतिनिधी जैसे सांसद हो या विधायक पहले भी कई बार हुई प्राकृतिक आपदा बैमोसम बारिश से बौट हुई फसलो का पटवारीयो दवारा सरवे किया गया परंतु सभी सरवे कागजो पर ही सरकारी फाईलो मे ही बन कर रह गया किसान आज तक मुवावजे कि आस लगाये बैठा था कि दूसरी तरफ फिर से प्राकृतिक आपदा आ पडी किसान करे तो क्या करे किसान गणपत वरदिचंद राठौड का कहना है कि रात मे चले आंधी तुफान से मेरे खेत पर कटे पडे बबुल के पेडो मे अज्ञात कारण से आग लग गई एंव 1 ट्राली भुसा व 2 बैलगाडी चारा के पुले भी जल कर राख हो गये सभी किसानो का सरकार के जनप्रतिनिधोयो एंव शासन के अधिकारियो से उचित सरवे कर मुआवजे की मांग की है परिक्षीत सिंह राठौरए गणपत राठौडए जगदीश चोयल रमेश परमार लक्ष्मण बरफा लक्ष्मण परमार मोहनसिंह राव मांगीलाल चौधरी आदि

खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट:
खवासा । खवासा में शनिवार शाम को 7 से 8 बजे तक तेज आंधी तूफान ने लोगों की भारी फजीहत करवा दी । धूलभरी तेज हवाओं ने करीब 1 घंटे तक जमकर कहर बरपाया । आँधी तूफान से लोगों के घरों के चद्दरए कवेलू उड़ा दिए वही क्षेत्र के कई पेड़ जड़ से उखड़कर जमी पर गिर पड़े । खवासा क्षेत्र में करीब 10 पेड़ और करीब दर्जनभर घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है । स्थानीय टोडा फलिया में सकरिया मचार और हुकला थावरिया मचार के घरों की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही बाजना रोड स्थित संदीप महेंद्र वागरेचा की नवनिर्मित दुकान के चद्दर सीमेंट से बनी पारापेट को तोड़ते हुए दूर जा गिरे । तेज हवाओं से गिरी छत के निचे हुकला के तीन बच्चे दब गए थे जिन्हें परिजनो और पड़ोसियों ने खींचकर बाहर निकाला । संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई ।खवासा पटवारी श्यामसिंह चंद्रावत ने बताया कि क्षेत्र का दौरा किया है । कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है ।IMG-20150412-WA0260 5