प्रभारी मंत्री ने पेयजल समस्या व स्वास्थ्य सेवाओं पर दिए निर्देश

- Advertisement -

झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र.शासन अंतरसिंह आर्य ने ली। बैठक में कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने मंत्री आर्य का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में ग्रीष्मकाल में पेयजल उपलब्घता स्वास्थ्य सेवाएं उर्वरक की उपलब्घता एवं गेहूं उपार्जन की समीक्षा की गइ एवं आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, थांदला कलसिंह भाभर, एसपी कृष्णावेणी देसावतु, डीएफओ उचाडिया, एडिषनल एसपी सुन्दरसिंह कनेश सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पेयजल की समस्या वाले गांवों में आवश्यकतानुसार टैंकर से पेयजल परिवहन करवाने के लिए प्रभारी मंत्री आर्य ने ईई पीएचई को निर्देशित किया। मेघनगर में प्रति दिन 3 लाख लीटर पानी देने की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया। खवासा गांव में जल संसाधन विभाग और पीएचई विभाग के समन्वय से पेयजल की उपलब्घता सुनिश्चित करे। झाबुआ शहर में पेयजल उपलब्ध करवाने वाले स्टापडेम की गाद निकलवाने एवं स्टापडेम में धमोई तालाब से पानी लाते समय रास्ते में सिंचाई करने वाली किसानों की मोटरे जब्त करने के लिए एसडीएम को कार्रवाई के निर्देष दिए।वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव की समीक्षा के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में 626 गांव एंडेमिक है जिसमें 320 गांव हाईरिस्क क्षेत्र है इन गांवों में दवाई का छिड़काव करवाने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। वेटर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत से समन्वय करके गांवों में बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। मलेरिया अधिकारी स्वयं जाकर सचिवो के साथ जनपद स्तर की बैठकों में जाकर समन्वय स्थापित करे। गेहूं उपार्जन के लिए जिन किसानो ने पंजीयन करवाया था एवं जिन किसानो का गेहूं 1450 रुपए प्रति क्ंिवटल की दर से कम में खरीदा गया है। उसकी जानकारी देने एवं मंडियों में ऐसे गेहूं की सेम्पल सिडिंग की प्रक्रिया की जाॅच करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। खरीदी कंेद्रों पर उर्वरक रखवाने तथा उर्वरक उठाव के लिए खरीदी केंद्र पर उर्वरक की उपलब्धता संबंधी बोर्ड लगवाने तथा माईंिकग करवाने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिए। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए कि छात्रवृति भुगतान सतर्कता से करे, अपात्र व्यक्ति को भुगतान ना हो तथा पात्र व्यक्ति छूटे नहीं यह सुनिश्चित करे।बैठक में एमपीईबी के डीईने बताया कि जिले के 100 से अधिक आबादी वाले 1288 फलियों को विद्युतीकृत किया जाएगा। इसके लिए 1288 फलियों में सर्वे कार्य किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने सर्वे कार्य लाइनमैन की उपस्थिति में करवाने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने बैठक में निर्देशित किया कि मौसम के अचानक बदलाव से बीमारियों का प्रकोप हो सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयारी रखे आगामी माह में जनदर्शन कार्यक्रम हो सकता है। सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि विभाग की योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है। मुख्यमंत्रीएवं प्रभारी मंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान शिकायत प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जनदर्शन कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी भी उपस्थित रहंेगे। जनदर्शन कार्यक्रम को गंभीरता से ले। पीएचई विभाग के ईई को निर्देशित किया कि फिल्ड का भ्रमण करे एवं जल समस्या का समाधान करे। सिंगलफेज का भ्ंडारण रखे। ताकि हैंडपंप का जल स्तर गिरने पर आवश्यकतानुसार उपयोग कर ग्रामीणो को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।

7