प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर रेत से भरे ओवरलोड ट्राले-डम्पर से तंग आकर ग्रामीणों ने बड़े वाहनों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

सेजगांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से आये दिन ओवरलोड वाहनों के निकलने से आजीज आ चुके ग्रामीणों ने ओवरलोड छहपहिया वाहनों के लिए रोड बंद कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से रेत से ओवरलोड भरकर ट्रक-ट्राले तीव्र गति से निकलते हैं जिससे कि बड़े हादसे को सीधा न्योता है क्योंकि ग्रामीण सड़क के चारों ओर बच्चे, बुजुर्ग व उनके पशु आते जाते हैं और वाहनों की ओवर स्पीड से खतरा बना रहता है। इसलिए हादसे के दृष्टिगत ग्रामीणों ने उक्त कदम उठाया है क्योंकि जिम्मेदार अमला कई दिनों से लगाई जा रही गुहार के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। वहीं नानपुर से सोंडवा तक बने इस मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों-ट्रालों के निकलने से सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। जब जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही होने से आज परेशान ग्रामीणों ने रपट के ऊपर पत्थर रख के मार्ग बंद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस मार्ग पर टोल टैक्स बचाने के लिए इस मार्ग पर अवैध रेत व शराब से लदे ट्रक व अन्य वाहन निकल रहे हैं एवं अलीराजपुर जिले से धार व बड़वानी में दाखिल हो जाती है। वहीं कभी कभार जिम्मेदार पुलिस व आबकारी अमला कार्रवाई भी करता है तो छोटे वाहनों पर तथा बड़े को आर्थिक सद््भावना लेकर छोड़ देता है। इस मार्ग पर लगातार वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण दुर्घटनाओं के शिकार होते है बीते दिनों इस मार्ग से अवैध शराब से भरा ट्रक भी पुलिस व आबकारी की टीम ने पकड़ा था , वहीं रेत से भरा वाहन भी रोका लेकिन कार्रवाई नहीं हुआ। अब जिम्मेदार विभाग कार्रवाई नहीं करने के कारण रेत व शराब माफिया इस एरिये से जमकर चांदी काट रहे हैं।

)