पेटलावद में 500 शौचालय का टारगेट लेकिन बने 120, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
टारगेट पूरा नहीं करे तो उसे हटाओ,और यदि आप शौचालय नहीं बना सकते है तो हमें बताए हम किसी दूसरे से काम करवा लेंगे, काम तो करना पडेगा, सभी को मिलकर क्षेत्र को खुले से शौच मुक्त बनाना है। इस प्रकार के कड़े तेवर लेक्टर आशीष सक्सेना ने पेटलावद क्षेत्र में मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान दिखाए। सोमवार को सुबह 6 बजे कलेक्टर अपनी टीम के साथ पेटलावद नगर सहित क्षेत्र के ग्राम उन्नई और खोरिया में मार्निंग फॉलोअप के लिए आए.जहां उन्होने ग्राम खोरिया में शौचालय निर्माण के कार्य की धीमी गति को देखते हुए बहुत नाराजगी व्यक्त की और यदि एक दिन में प्रोगे्रस रिपोर्ट नहीं सौंपी गई तो सचिव, उपयंत्री और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम खोरिया में में 450 शौचालय निर्माण का टारगेट था जिसमें से मात्र 76 शौचालय ही बने, जिसे देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात ग्राम उन्नई भी टीम पहुंची जहां कलेक्टर ने प्रगती देख कर संतोष व्यक्त किया और ग्रामीणों में जाग्रति लाने के लिए, ग्रामीणों को समझाइश दी। साथ ही विकासखंड के अधिकारियों को निर्देशित किया की केवल शौचालय निर्माण नहीं इनके उपयोग के लिए भी प्रेरित करें।
पेटलावद में नाराजगी व्यक्त की।
स्थानीय रेस्ट हाउस पर नप के कर्मचारियों से शौचालय निर्माण की प्रगति पर चर्चा करते हुए नाराजगी व्यक्त की क्योंकि नगर पेटलावद में 500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था किन्तु आज तक मात्र 120 शौचालय का ही निर्माण किया गया है। इस पर कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि मंगलवार को मुझे प्रोग्रेस रिपोर्ट चाहिए। नगर के 20 घरों में शौचालय निर्माण प्रारंभ होना चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात नप द्वारा ताबड़तोड़ दोपहर तक 10 स्थानों पर सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की गई है और प्रोग्रेस देने का प्रयास किया गया है। मंगलवार को पुन: कलेक्टर अपनी टीम के साथ पेटलावद क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस मौके पर एसडीएम सीएस सोलंकी, तहसीलदार अंतरसिंह कनेश,स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे.