विधायक ने स्कूली बच्चों को किया साइकिल का वितरण

- Advertisement -

 -छात्रो केा संबोधित करती विधायक निर्मला भूरिया।
-छात्रो केा संबोधित करती विधायक निर्मला भूरिया।

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
सोमवार को राज्य शासन की मंशानुसार क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल पढऩे आने वाले बच्चों को नगर के बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में साइकिल वितरण विधायक ने किया। राज्य शासन के निर्देशा अनुसार पारा नगर के बालक हायर सेकंडरी स्कूल में छात्रों के साइकल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष राधुसिंह भूरिया व मुख्य अतिथि पेटलावद की विधायक निर्मला भूरिया थी, विशेष अतिथि जनपद सदस्य ठाकुर गजेंद्रसिंह राठौर थे। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक भूरिया ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर आदिवासी भाईयो के समग्र विकास की अवधारणा को लेकर कई प्रकार की योजानाए चलाई है जिनमें शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर बहुत कार्य किए है जिनमे नि:शुल्क गणवेश वितरण, पुस्तक वितरण,साइकल वितरण, गांव-गांव में आंगनवाड़ी, स्कूल भवनों निर्माण आदि प्रमुख है। इन सभी योजनाओं को लेकर सरकार बहुत ही सजग है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके। आज का युग कम्प्यूटर का युग है, शीघ्र ही सभी स्कूलों में कम्प्यूटर भी आएंगे व बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी। इसलिए सभी बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करे। साथ ही खेल गतिविधि में भी अवश्य भाग ले। वही पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक श्रम भी बहुत जरुरी है।
नए स्कूल भवन की मांग
स्वागत भाषण मे प्रभारी प्राचार्य अबरार खान ने अपने उदबोधन में विधायक भूरिया को बताया कि पारा बालक हायर सेकंडरी स्कूल का भवन बहुत पुराना होकर जीर्णशीर्ण अवस्था में है। साथ ही पारा में हायर सेकंडरी स्कूल के नाम पर कोई भी भवन नही है व स्कूल में सभी महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं है, छात्रावास भी 20 बच्चों के लिए है, पर उसमे करीब 50 बच्चे पढ़ रहे है। साथ ही स्कूल भवन की वॉलबाउंड्री बनवाने की मांग रखी, जिसकी की विधायक ने शीघ्र पूर्र्ण करवाने का आश्वासन दिया इससे पूर्व रामा जनपद के अध्यक्ष राघुसिंह भूरिया, जनपद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह राठौर ने भी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया व स्कूल के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की। पश्चात अतिथियों ने उपस्थित छात्रों को साइकल वितरित की जिसमे पारा हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा 9वीं के 83 छात्र मीडिल के 20 छात्र व पारा संकुल के रेहन्दा मावि के 3 छात्रों को व पिथनपुर संकुल में पीथनपुर हाईस्कूल मे 36 छात्रों मावि के 2 छात्र आम्बा के 19 व ग्राम बावड़ी के 2 छात्रों समेत कुल 165 छात्रों को साइकल का वितरण किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चात स्कूली स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पारा मंडल अध्यक्ष ओंकारसिह डामोर, भाजपा पूर्व मंत्री दिलीप डावर, भाजपा अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर विधायक प्रतिनिधि मदन भुरा थे। इस अवसर पर बीआरसी रामा रमेश परमार व खंड शिक्षा अधिकारी हरिप्रसाद श्रीवास्तव, बालक हायर सेकंडरी स्कूल पारा आम्बा-पिथनपुर आदी का समस्त स्टाफ उपस्थित था।