पुराने भवनों की जगह नवीन भवनों के निर्माण की तैयारियां शुरू

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश शासन के शासकीय भवनों के पूनर्घनत्वीकरण की योजना के तहत अब जिला मुख्यालय के पुराने भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा। शासन की इस योजना के तहत झाबुआ शहर के तीन भवनों का चयन किया गया और इन भवनों को गिराकर इन पर नए व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनने वाली नवीन भवनों पर कार्य शुरू कर दिया है। दरअसल, शहर के लगभग दस जर्जर भवनों की सूची बना कर शासन को प्रस्तुत की गई थी जिसमें से शहर की दिलीप क्लब परिसर, पुस्तकालय भवन एवं पुराना तहसील कार्यालय को चुना गया है। शुक्रवार को इन तीनों भवनों की भूमि का माप हाउसिंग बोर्ड के बीएल मेहर, राजस्व के आरआई हाड़ा एवं पटवारी यूएस सोलंकी ने किया गया। मेहर ने बताया कि फिलहाल भवन की स्थिति के बारे में रिपोर्ट बनाकर वल्लभ भवन भेजा जाएगा व स्वीकृति मिलने के बाद भवनों पर पूनर्घनत्वीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।