मां तुझे प्रणाम योजना के तहत बालिकाओं ने प्रभारी कलेक्टर को भेंट की राजस्थान बॉर्डर की माटी

- Advertisement -

झाबुआ। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत बाडमेर (राजस्थान) बॉर्डर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर जिले की छात्राओं द्वारा भ्रमण किया गया। बाडमेर बॉर्डर की माटी आज प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी को भेंट की एवं वहां के अनुभव शेयर किए। प्रभारी कलेक्टर चौधरी ने सभी को बधाई दी व आश्वस्त किया कि वे जिले में भी एक एनडीए की कोचिंग खोले जाने की पहल करेंगे जिससे जिले की छात्र-छात्राएं भी सेना में जाने को अपना गौरव समझे। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि आप लोग हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य करेंगे। बाडमेर बॉर्डर पर नमीरा कुरैशी, ज्योति भादले, प्रियंका डावर, हर्षिता चौहान, अंजली शर्मा, रेलम सोलंकी, मोनिका भूरिया, श्रुति जोशी, दिव्या मेड़ा, नंदिनी कृष्णे, पायल चौहान, विनिता वाखड़े ने अपना अनुभव बताया कि झाबुआ से मां तुझे प्रमाण अंतर्गत बाडमेर बॉर्डर पर जाकर हमने सैनिकों की दिनचर्चा के बारे में जाना और भारत-पाकिस्तान सैनिकों की 15 अगस्त की मीटिंग देखी व भारतीय सैनिक एवं पाकिस्तान सैनिकों को मिठाइयां देने भी गए। ऐसे ही पाकिस्तानी सैनिक 14 अगस्त को मिठाइ देते हैं। हमने पूरी बॉर्डर देखी और शहीद स्मारण की माटी भी लाए वहां जाकर हमने रक्षाबंधन पर्व मनाया। सभी सैनिकों को हमने राखी बांधी, वहां जाकर बहुत गौरवान्वित महसूस हुआ। वहां जाकर हमने 7 फौज के कमांडर जिसमें वीरेंद्र कुमार गिरी से बातचीत की उन्होंने हमें बीएसएफ के बारे में जानकारी दी। यह सफर बहुत आनंदमय रहा। छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने वहां पहुंचकर प्रेरणा प्राप्त की, देश के युवाओं को देश के प्रति जागरुक रहकर भारतीय सेना, बीएसएफ, इंडियन नैवी में जाना चाहिए और हम सभी बालिकाएं भी आर्मी और पुलिस में जाना चाहती है। बालिकाओं ने कहा कि वे देश की रक्षा में अपना सहयोग करना चाहती हैं जिसको लेकर प्रभारी कलेक्टर चौधरी से आज सौजन्य भेंट कर एनडीए की कोचिंग के लिए प्रेरित किया, ताकि सभी युवाओं प्रेरित होकर आर्मी में जाकर देश सेवा कर सके। वहीं बालिकाओं ने मां तुझे प्रणाम योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया।